न्यूज11 भारत
रांची/डेस्कः राजधानी रांची समेत राज्य के कई जिलों में अगले दो दिनों तक भारी बारिश होगी. इसकी जानकारी मौसम विभाग केंद्र रांची के पूर्वानुमान पदाधिकारी अभिषेक आनंद ने दी है. उन्होंने बताया है कि राज्य के कई हिस्सो में अगले दो दिनों तक सामान्य तो कहीं-कहीं भारी बारिश होने की संभावना है. बता दें, पिछले कुछ दिनों से राज्य में मानसून कमजोर पड़ गया था. इस वजह से राजधानी समेत राज्य के कई हिस्सों में लोगों को गर्मी ने काफी परेशान कर दिया था. हालांकि अब राज्य में मौसम ने करवट ले ली है. 3 सितंबर को राजधानी समेत राज्य के कई भागों में अच्छी बारिश हुई. जिससे लोगों को गर्मी से राहत मिली है. आज भी राज्य के कई हिस्सों में बारिश हो रही है.
आने वाले दिनों वज्रपात की संभावना- मौसम विभाग
राज्य के कुछ हिस्सों में भारी बारिश की संभावना है जिसमें उत्तर-पूर्वी संथाल परगना और उसके सटे हुए कुछ हिस्से और पश्चिमी भाग के कुछ हिस्सों में भारी बारिश हो सकती है. उन्होंने कहा कि अभी आने वाले चार-पांच दिनों में वज्रपात की काफी संभावनाएं है. क्योंकि गर्मी के बाद मानसून एक बार फिर से एक्टिव हुआ है. ऐसे समय में वज्रपात की संभावना काफी हद तक बढ़ जाता है. इसलिए ऐसे समय में लोग अपनी सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए एहतियात बरतें.
कई जिलों में हुई भारी बारिश
मौसम विभाग ने बताया है कि पिछले 24 घंटे में राज्य का मौसम सामान्य रहा. इससे राज्य के सभी हिस्सों में हल्के से माध्यम दर्जे तो कुछ जगहों पर भारी बारिश देखने को मिली. पंचेत (धनबाद) जिले में सबसे अधिक 80 मिलीमीटर की बारिश दर्ज की गई है. पंचेत में 80 मिलीमीटर, चास में 77 मिमी., लातेहार में 62 मिमी., घाटशिला में 50 मिमी., धनबाद शहर में 50 मिमी. वहीं मुख्य वर्षापात हुई है. राज्य में अबतक हुई बारिश की बात की जाए तो राज्य में अबतक कुल 524.2 मिमी. वर्षा हुई है. इस अवधि का सामान्य वर्षापात 831.8 मिमी. हुई है. राज्य के तीन जिला गोड्डा, साहिबगंज और सिमडेगा में सामान्य बारिश हुई है.
बंगाल की खाड़ी में एक साइक्लोनिक सर्कुलेशन का असर
उन्होंने ने बताया है कि इसका असर अगले 8 सितंबर तक रहेगा. लेकिन 6 सितंबर तक बारिश में थोड़ी कमी आएगी. मौसम विभाग केंद्र रांची के पूर्वानुमान पदाधिकारी अभिषेक आनंद ने कहा कि ऐसा इसलिए हो रहा है क्योंकि बंगाल की खाड़ी में एक साइक्लोनिक सर्कुलेशन बना हुआ है जिसके निम्न दबाव के क्षेत्र में तब्दील होने की संभावना है. इसके असर से झारखंड के साथ बिहार में भी पड़ा है इससे अगले दो दिनों तक अच्छी बारिश होने की संभावना है.
