04:55 AM, 08-Aug-2023
SEBI: नहीं मिल रहे दावेदार, सेबी ने 11 साल में सहारा के निवेशकों को लौटाए केवल 138 करोड़ रुपये
सुप्रीम कोर्ट और नियामक के पारित आदेशों के अनुसार, 31 मार्च, 2023 तक 15,646.68 करोड़ रुपये की वसूली सहारा से की गई है। पात्र आवेदकों को देय रिफंड के बाद ब्याज के साथ यह रकम सुप्रीम कोर्ट के 31 अगस्त, 2012 के फैसले के अनुसार राष्ट्रीयकृत बैंकों में जमा की गई थी। 31 मार्च, 2022 तक सेबी के पास 24,076 करोड़ जमा थे। और पढ़ें