संसद में जिन कलावती के नाम पर अमित शाह ने राहुल गांधी को घेरा, वो क्या बोलीं?
संसद में अविश्वास पर चर्चा के दौरान गृह मंत्री अमित शाह ने बुधवार को राहुल गांधी पर कई निशाने साधे.
अमित शाह ने कहा, ”इस सदन में एक नेता हैं जिनको 13 बार लॉन्च किया गया और 13 बार लॉन्चिंग फेल हुआ. उनका एक लॉन्चिंग मैंने देखा है. एक गरीब महिला कलावती के घर वो भोजन करने गए. यहीं पीछे बैठकर गरीबी का ऐसा वर्णन किया कि द्रवित हो जाएं.”
शाह बोले, ”बड़ा अच्छा है कि आप इतने बड़े आदमी होकर गरीब कलावती के घर गए, भोजन किया. बाद में इनकी सरकार छह साल चली, मैं पूछना चाहता हूं कि उस गरीब कलावती का क्या किया. वो कलावती को बिजली, घर, शौचालय, अनाज, स्वास्थ्य… ये सब देने का काम नरेंद्र मोदी ने किया. इसलिए जिस कलावती के घर पर आप भोजन के लिए गए हो, किसी को भी मोदी जी पर अविश्वास नहीं है, वो भी आज मोदी जी के साथ खड़ी है.”
कलावती
बीबीसी ने अमित शाह के बयान के बाद कलावती से बात की और ये समझना चाहा कि आख़िर हक़ीक़त क्या है?
महाराष्ट्र के यवतमाल में रहने वालीं कलावती ने कहा, ”जो कुछ अमित शाह ने कहा है वो सच नहीं है. मुझे सब कुछ राहुल गांधी ने उपलब्ध करवाया है. बिजली, पानी, घर और वित्तीय मदद… सब कुछ मुझे राहुल गांधी की तरफ से दिया गया है.”
अमित शाह के संसद में दिए बयान पर कलावती कहती हैं- वो जो कुछ कह रहे हैं, झूठ है.
राहुल गांधी के बारे में कलावती बताती हैं- ”राहुल गांधी जब मुझसे मिलने आए थे तो मुझे वित्तीय मदद दी थी. मुझे बिजली मिलनी भी शुरू हो गई थी. राहुल गांधी ने मेरे घर पर बिजली का कनेक्शन भी लगवा दिया था. ये मकान जो आप देख रहे हैं, इसकी मंज़ूरी भी उन्होंने दी है. ये सब तक नहीं हुआ था, 2013-14 में ये सब हुआ है.”
कलावती कहती हैं- ”ये सब मदद मुझे तब मिली जब राहुल गांधी मुझसे मिलने आए थे. जब से मोदी साहेब सत्ता में आए हैं तब से मुझे ख़ास तौर पर कोई वित्तीय मदद नहीं दी है. जैसे सभी को दो हज़ार रुपये मिलते हैं. मुझे भी दो तीन बार मिले हैं. मुझे स्कीम के ज़रिए गैस कनेक्शन नहीं मिला है. मैंने इसे ख़रीदा है.”
कलावती कहती हैं- अमित शाह ने जो बोला है वो सच नहीं है. जो भी मेरे पास है, वो राहुल गांधी की तरफ से मुझे मिला है.
कलावती के पति ने साल 2005 में आत्महत्या कर ली थी. इसके बाद राहुल गांधी ने साल 2008 में कलावती के घर का दौरा किया था और उनसे मुलाकात की थी.
बीबीसी ने भारत जोड़ो यात्रा के महाराष्ट्र से गुजरने के दौरान कलावती से बात की थी, तब भी कलावती ने राहुल गांधी के मदद करने की बात बताई थी.