सीमा हैदर केस में बड़ी खबर, SSB का बड़ा एक्शन, हेड कांस्टेबल निलंबित, पाकिस्तानी भाभी की भी बढ़ेगी मुश्किल!


नई दिल्ली. पाकिस्तान से नेपाल के रास्ते भारत आई सीमा हैदर के मामले में बड़ा एक्शन हुआ है. इस मामले में सशस्त्र सीमा बल (SSB) पाकिस्तान निवासी सीमा हैदर के चार बच्चों के साथ भारत में दाखिल होने की जांच कर रही है. इसी कड़ी में एसएसबी ने भारत नेपाल सीमा पर बस में जांच के दौरान लापरवाही पर एक हेड कांस्टेबल को निलंबित कर दिया है. सीमा हैदर के भारत आने को लेकर यूपी एटीएस समेत जांच एजेंसियां भी जांच में लगी हुई हैं.

केंद्रीय एजेंसियों ने एसएसबी को यह पता लगाने के लिए कहा था कि सीमा हैदर कराची से नोएडा कैसे पहुंच गई. सीमा पहले नेपाल आई थी और वहां से भारत बस के जरिए पहुंची. 2 अगस्त को जारी एसएसबी के एक आदेश में खुनवा चेकपोस्ट पर तैनात एक हेड कांस्टेबल को दोषी ठहराया गया है. ‘इंडियन एक्सप्रेस’ के अनुसार, ऑर्डर में कहा गया है कि हेड कांस्टेबल चंद्र कमल कलिता, 43 बटालियन एसएसबी, उत्तर प्रदेश सिद्धार्थ नगर का रहने वाला है.

उसने ही बस में 35 यात्रियों की जांच की थी. उसने बताया कि यात्री सीट नंबर 28 खाली/रिक्त पाई गई, सीट नंबर 37, 38, 39 का जेंडर और उम्र 14, 13 और 8 वर्ष बताई गई है, जबकि उन पैसेंजर्स के नामों का जिक्र नहीं है.

संबंधित खबरें

गौरतलब है कि सीमा हैदर पबजी के जरिए यूपी के ग्रेटर नोएडा के रहने वाले सचिन मीणा के साथ संपर्क में आई थी. दोस्ती के बाद वह प्यार करने लगे और शादी का ​फैसला कर लिया. इसी के बाद सीमा पहले कराची से नेपाल आई और वहीं पर सचिन मीणा के साथ एक होटल में रही. सीमा की ओर से दिए गए बयानों के मुताबिक यहीं पर उसने धर्म परिवर्तन कर सचिन से शादी कर ली. इसके बाद दोनों नेपाल बॉर्डर से चोरी-छिपे भारत आ गए. ग्रेटर नोएडा में उनके रहने की जानकारी के बाद पुलिस एक्शन में आ गई. इसके बाद वह चर्चाओं में आ गए.

.



Source link

Leave a Comment