जम्मू2 घंटे पहले
इंडियन एयरफफोर्स के Mi 17 V5 हेलिकॉप्टर ने मंगलवार को अमरनाथ के पंचतरणी हेलीपैड से एक प्राइवेट कंपनी के खराब हेलिकॉप्टर को एयर लिफ्ट किया।
इंडियन एयरफोर्स का 11,500 फीट की ऊंचाई पर यह एक मुश्किल मिशन था। इसे सफलता से अंजाम दिया गया।
खराब हेलिकॉप्टर एक प्राइवेट कंपनी का है। इसका इस्तेमाल अमरनाथ यात्रा में श्रद्धालुओं को लाने और ले जाने के लिए किया जा रहा था। वैसे तो इंडियन एयरफोर्स और इंडियन आर्मी अपनी
जरूरत के भारी हथियारों को कई बार एयरलिफ्ट करती है लेकिन शायद यह पहला मौका था कि एक हेलिकॉप्टर से दूसरा हेलिकॉप्टर उठाया गया है। यह मिशन इसलिए चुनौ तीपूर्ण भी था क्योंकि ऑपरेशन 11,500 फीट की ऊंचाई पर पूरा किया जाना था।
इंडियन एयरफोर्ट की तरफ से बताया कि प्राइवेट कंपनी के हेलिकॉप्टर को लिफ्ट करने के बाद Mi-17 V5 के पायलट्स को अमरनाथ के आसपास खड़ी और संकरी घाटियों में कुशलता से काम करना पड़ा, जिसमें गलती की बहुत कम गुंजाइश थी।