ABP C Voter Survey: मुंबई में विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ की बैठक के बाद कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने शुक्रवार (1 सितंबर) को दावा किया वो मिलकर 2024 का चुनाव केंद्र की मोदी सरकार को हरा देंगे. इसके पीछे उन्होंने तर्क दिया कि ‘इंडिया’ में शामिल दल 60 फीसदी जनता का प्रतिनिधित्व करते हैं.
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी के इस बयान को लेकर एबीपी न्यूज के लिए सी वोटर ने सर्वे किया है. इसमें पूछा गया कि राहुल गांधी ने कहा है कि 2024 में मोदी को हरा देंगे. क्या राहुल के दावे पर विश्वास है? सवाल पर 35 फीसदी लोगों ने कहा कि हां विश्वास है. वहीं 60 प्रतिशत लोगों ने नहीं में जवाब दिया. इसके अलावा पांच परसेंट लोगों ने कहा कि वो अभी इस पर कुछ नहीं कह सकते.
राहुल गांधी ने कहा है कि 2024 में मोदी को हरा देंगे, राहुल के दावे पर विश्वास है?
हां-35%
नहीं-60%
पता नहीं-5%
राहुल गांधी ने क्या कहा था?
राहुल गांधी ने शुक्रवार को कहा, ”विपक्षी गठबंधन ‘इंडियन नेशनल डेमोक्रेटिक इन्क्लूसिव अलायंस’ (इंडिया) में शामिल दल देश की 60 प्रतिशत आबादी का प्रतिनिधित्व करते हैं. वे एकजुट होकर चुनाव लड़ेंगे तो बीजेपी के लिए जीत असंभव हो जाएगी.”
राहुल गांधी ने कहा था कि ‘इंडिया’ गठबंधन बीजेपी को हरा देगा. मैं विश्वास के साथ कह सकता हूं कि इन बैठकों ने सभी नेताओं के बीच तालमेल बनाने को लेकर जबरदस्त काम किया है. हम सभी एक साथ मिलकर काम कर रहे हैं.
विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ में कौन से दल हैं?
‘इंडिया’ की अब तक तीन बैठकें हो चुकी है. पहली बिहार की राजधानी पटना में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की मेजबानी में हुई थी. वहीं दूसरी बेंगलुरु में हुई थी. फिर मुंबई में शुक्रवार को दो दिवसीय मीटिंग खत्म हुई.
‘इंडिया’ में कांग्रेस, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की टीएमसी, शऱद पवार की एनसीपी, उद्धव ठाकरे की शिवसेना, समाजवादी पार्टी, तमिलनाडु के सीएम एमके स्टालिन की डीएमके और लेफ्ट सहित कई दल है.
ये भी पढ़ें- ABP News C Voter Survey: क्या I.N.D.I.A. के डर से सरकार ने घटाए गैस सिलेंडर के दाम? विपक्ष का दावा सच या झूठ, सर्वे में खुलासा