ABP News CVoter Survey NDA Or INDIA Who Who Will Benefit Most If One Nation One Election Is Implemented


ABP CVoter Survey On One Nation, One Election: ‘वन नेशन, वन इलेक्शन’ यानी लोकसभा, विधानसभाओं, नगर पालिकाओं और पंचायतों के चुनाव एक साथ कराने की संभावनाओं को तलाशने के लिए केंद्र सरकार ने शुकवार (1 सितंबर) को एक उच्च स्तरीय समिति गठित की थी. पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद की अध्यक्षता में यह आठ सदस्यीय समिति काम करेगी. इस समिति के गठन के साथ ही देश में ‘वन नेशन, वन इलेक्शन’ के मुद्दे पर बहस चल पड़ी है.

मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस समेत I.N.D.I.A गठबंधन के कई घटक दलों ने इस विचार का विरोध किया है. सरकार ने इस मुद्दे पर समिति ऐसे समय गठित की है जब इसी साल के अंत में पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव होने हैं और उसके बाद अगले वर्ष लोकसभा चुनाव होना है. इसलिए माना जा रहा है कि सरकार ‘वन नेशन, वन इलेक्शन’ विधेयक जल्द ही ला सकती है. 18 से 22 सितंबर तक के लिए संसद का विशेष सत्र भी बुलाया गया है. हालांकि, इसका एजेंडा सरकार की ओर से नहीं बताया गया है.

इस बीच इस मुद्दे पर एबीपी न्यूज के लिए सी-वोटर ने ऑल इंडिया सर्वे किया. सर्वे में पूछा गया कि ‘वन नेशन, वन इलेक्शन’ लागू होने पर सबसे ज्यादा फायदा किसे मिलेगा? इस पर चौंकाने वाले आंकड़े सामने आए. सबसे ज्यादा 45 फीसदी लोगों ने कहा कि इसका फायदा सभी दलों को मिलेगा. 20 फीसदी लोगों ने एनडीए और 15 फीसदी लोगों ने I.N.D.I.A गठबंधन को इसका फायदा मिलने का अनुमान जताया. 9 फीसदी लोगों ने कहा कि इसका फायदा किसी को नहीं मिलेगा. वहीं, 11 फीसदी लोगों ने ‘कह नहीं सकते’ यानी ‘पता नहीं’ में जवाब दिया.

‘वन नेशन, वन इलेक्शन’ लागू होने पर सबसे ज्यादा फायदा किसे?
(सोर्स- सी-वोटर)

NDA- 20%
I.N.D.I.A- 15%
सभी दलों को- 45%
किसी को नहीं- 9%
कह नहीं सकते- 11%

सर्वे में यह भी पूछा गया कि क्या ‘वन नेशन, वन इलेक्शन’ लागू होने से I.N.D.I.A गठबंधन टूट जाएगा? जवाब में 29 फीसदी लोगों ने ‘हां’ कहा और 45 फीसदी लोगों ने ‘नहीं’ में जवाब दिया. वहीं, 26 फीसदी लोगों ने कहा कि वे इस बारे में कुछ ‘कह नहीं सकते’ हैं.

क्या ‘वन नेशन, वन इलेक्शन’ लागू होने से I.N.D.I.A गठबंधन टूट जाएगा?

हां- 29%
नहीं- 45%
कह नहीं सकते- 26%

नोट- ‘वन नेशन, वन इलेक्शन’ की चर्चा जोरों पर है. ऐसे माहौल में abp न्यूज़ के लिए सी वोटर ने ऑल इंडिया सर्वे किया है. इस सर्वे में 4 हजार 182 लोगों की राय ली गई है. सर्वे शनिवार (2 सितंबर) से आज (3 सितंबर) दोपहर तक किया गया है. सर्वे में मार्जिन ऑफ एरर प्लस माइनस 3 से प्लस माइनस 5 फीसदी है.

यह भी पढ़ें- ‘वन नेशन, वन इलेक्शन’ को लेकर एक्शन में कमेटी, कानून मंत्रालय के अधिकारियों ने रामनाथ कोविंद से की मुलाकात



Source link

Leave a Comment