Army Soldiers Abducted From Kulgam Massive Search Operation Launched


Army Soldier Kidnapped: जम्मू कश्मीर के कुलगाम में सेना के जवान का अपहरण कर लिया गया है. जवान के परिजनों ने दावा किया है कि शनिवार शाम से वो लापता हैं. परिजनों को वो कार भी मिली है, जिससे वो घर से गए थे. सेना ने जवान की खोजबीन के लिए बड़ा सर्च ऑपरेशन शुरू किया है. 

भारतीय सेना के जवान 25 वर्षीय जावेद अहमद वानी लेह में तैनात थे. शनिवार रात करीब 8 बजे वे लापता हो गए. उनकी कार शाम को पारनहाल में बरामद हुई थी. वानी कुलगाम के अचथल क्षेत्र के रहने वाले हैं. समाचार एजेंसी पीटीआई ने अधिकारियों के हवाले से जानकारी दी है. अपहरण की सूचना मिलते ही सेना ने जवान की खोजबीन के लिए बड़े पैमाने पर तलाशी और घेराबंदी अभियान शुरू किया है.

कार में मिले खून के निशान

अधिकारियों के मुताबिक, वानी अपनी कार चलाकर घर के लिए सामान लेने चौलगाम गए थे. देर शाम तक जब वे नहीं लौटे तो परिवार वालों ने आस-पास के गांवों में उनकी तलाश शुरू कर दी. इस दौरान पारनहाल के पास उनकी कार मिल गई. 

परिजनों ने पाया कि कार लॉक नहीं थी. कार के अंदर वानी की चप्पल और खून के निशान भी मिले थे, जिसके बाद परिजनों ने पुलिस को सूचना दी. 



Source link

Leave a Comment