Assembly Election 2023 LIVE: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज राजस्थान के दौरे पर हैं. पीएम मोदी आज दो रैली कर रहे हैं. इसी कड़ी में पीएम मोदी सबसे पहले पाली पहुंचे, जहां उन्होंने विशाल जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान पीएम मोदी ने राजस्थान की गहलोत सरकार पर निशाना साधा. इसके अलावा कांग्रेस और इंडिया महागठबंधन को आड़े हाथों लिया. पीएम मोदी ने अपने संबोधन को खत्म करते हुए पाली के लोगों को चुनावी नारा भी दिया. इसके बाद अब पीएम मोदी पीलीबंगा में रैली को संबोधित करेंगे.
पांच राज्यों में विधानसभा का चुनावी बिगुल बजते ही सभी राजनीतिक दलों ने कमर कस ली है. राष्ट्रीय पार्टी के नेताओं के साथ-साथ क्षेत्रीय पार्टियों के नेता भी चुनावी प्रचार में पूरी ताकत झोंक रखी है. हालांकि छत्तीसगढ़ में एक चरण का चुनाव हो चुका है. वहीं मिजोरम में भी मतदान प्रक्रिया पूरी हो चुकी है. जबकि मध्य प्रदेश में भी 240 विधानसभा सीटों पर मतदान हो चुका है. हालांकि राजस्थान, तेलंगाना और छत्तीसगढ़ का दूसरा चरण बाकी है. इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इन दिनों ताबड़तोड़ रैली कर रहे हैं.
इसी कड़ी में राजस्थान के रण में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज दो जनसभा करेंगे और एक रोड शो करेंगे. पीएम मोदी दोपहर 12 बजे पाली और 3.30 बजे पीलीबंगा में रेली करेंगे. इसके बाद प्रधनमंत्री नरेंद्र मोदी बीकानेर में 5.30 बजे रोड शो करेंगे. वहीं भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा शाम को चार बजे उदयपुर शहर में रोड शो करेंगे. इसके अलावा भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा छत्तीसगढ़ के राजमसंद में दोपहर एक बजे विजय संकल्प सभा करेंगे. जबकि तेलंगाना में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह आज दो जनसभा करेंगे और रोड शो करेंगे. अमित शाह 1 बजे वरांगल में और दोपहर ढाई बजे जगतियाल में जनसभा करेंगे. वहीं रंगारेड्डी में 5 बजे रोड शो करेंगे.