08/09/2023
पांचवें राउंड की काउंटिंग में भाजपा 1091 मतों से आगे
Bageshwar By Election Result: पांचवां राउंड
पार्वती दास, भाजपा – 12436
बसंत कुमार, कांग्रेस – 11345
अर्जुन देव, यूकेडी – 307
भगवत प्रसाद, सपा – 238
भागवत कोहली, यूपीपी – 107
नोटा – 490
(पांचवें राउंड की काउंटिंग में भाजपा 1091 मतों से आगे)
08/09/2023
Bageshwar By Election Result 2023 Live Updates: पांचवें राउंड की काउंटिंग में बीजेपी आगे
Bageshwar By Election Result 2023 Live Updates: पांचवें राउंड की काउंटिंग में बीजेपी की पार्वती दास 1091 वोटों से आगे चल रही हैं।
08/09/2023
Bageshwar By Election Result 2023 Live Updates: चौथे राउंड में बीजेपी आगे
Bageshwar By Election Result 2023 Live Updates: चौथे राउंड की काउंटिंग में बीजेपी की पार्वती दास 476 वोटों से आगे चल रही हैं।
पार्वती दास (BJP)- 10099
बसंत कुमार (INC)- 9623
08/09/2023
उपचुनाव में तीसरे राउंड की काउंटिंग में भाजपा की पार्वती दास एक वोट से आगे
Bageshwar By Election 2023 Result Update
उपचुनाव के तीसरे राउंड की काउंटिंग
पार्वती दास, बीजेपी – 6774
बसंत कुमार, कांग्रेस – 6773
अर्जुन देव, यूकेडी – 172
भगवत प्रसाद, सपा – 130
भागवत कोहली, यूपीपी – 57
नोटा – 241
तीसरे चरण में भाजपा की पार्वती दास अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी कांग्रेस के बसंत कुमार से एक मत से आगे निकली।
08/09/2023
उपचुनाव में दूसरे चरण की काउंटिंग में कांग्रेस के बसंत कुमार को 195 वोटों से बढ़त
Bageshwar Bypoll
उपचुनाव के दूसरे राउंड की काउंटिंग
पार्वती दास, बीजेपी – 4359
बसंत कुमार, कांग्रेस – 4554
अर्जुन देव, यूकेडी – 106
भगवत प्रसाद, सपा – 72
भागवत कोहली, यूपीपी – 28
नोटा – 155
दूसरे चरण की काउंटिंग में कांग्रेस के बसंत कुमार को मिली 195 वोटों की बढ़त
08/09/2023
पहले राउंड की काउंटिंग में कांग्रेस के बसंत कुमार आगे
Bageshwar By Election Result 2023: बागेश्वर उपचुनाव के वोटों की गिनती सुबह आठ बजे से जारी है। पहले राउंड की काउंटिंग समाप्त हो चुकी है। पहले राउंड की काउंटिंग में कांग्रेस के प्रत्याशी बसंत कुमार आगे रहे। यहां कांग्रेस व भाजपा के बीच कड़ा मुकाबला है।
08/09/2023
मतगणना में अभी तक के रुझान में कांग्रेस का पलड़ा भारी
Bageshwar Bypoll: बागेश्वर में कांग्रेस प्रत्याशी आगे चल रहे हैं। यहां 14 राउंड की काउंटिंग होनी है। अभी तक के रुझान से कयास लगाया जा सकता है कि कांग्रेस का पलड़ा भारी है।
08/09/2023
पहले चरण की काउंटिंग में कांग्रेस को बढ़त
Bageshwar Bypolls: बागेश्वर विधानसभा सीट के लिए हुए मतदान की गणना जारी है। ईवीएम के पहले चरण की काउंटिंग नतीजे में कांग्रेस के बसंत कुमार आगे चल रहे हैं। यहां 14 चरण में काउंटिंग की जानी है।
08/09/2023
पहले चरण का नतीजा आया सामने, कांग्रेस के बसंत कुमार को 754 वोट की बढ़त
Bageshwar By Election Counting
पहले चरण की गिनती का नतीजा आया सामने
पार्वती दास BJP 2191
बसंत कुमार, कांग्रेस – 2945 वोट
अर्जुन देव, यूकेडी – 52 वोट
भगवत प्रसाद, सपा – 27
भागवत कोहली, यूपीपी – 10
पहले चरण की नतीजे में कांग्रेस के बसंत कुमार को 754 वोट की बढ़त।
08/09/2023
पहले चरण की काउंटिंग में बड़ा उलटफेर आया सामने, कांग्रेस के बसंत कुमार आगे
Bageshwar Bypolls 2023: बागेश्वर उपचुनाव में ईवीएम की काउंटिंग शुरू है। पहले राउंड की गिनती में बड़ा उलटफेर सामने आया है। भाजपा की पार्वती दास के मुकाबले अब कांग्रेस के बसंत कुमार लगभग 700 से अधिक वोटों से आगे चल रहे हैं।
08/09/2023
बागेश्वर में पहले चरण की काउंटिंग शुरू, जल्द होगा हार-जीत का फैसला
Bageshwar Bypolls: उपचुनाव में ईवीएम खुल चुका है और पहले चरण की काउंटिंग शुरू हो गई है। जल्द ही हार-जीत का फैसला सामने आएगा। यहां भाजपा और कांग्रेस प्रत्याशी के बीच कड़ा मुकाबला है। अभी तक के रुझान में भाजपा की प्रत्याशी पावर्ती दास आगे हैं।
08/09/2023
उपचुनाव की मतगणना में पार्वती दास आगे
Bageshwer By Election Counting: बागेश्वर उपचुनाव की मतगणना सुबह आठ से शुरू हो चुकी है। पहले पोस्टल बैलेट की गिनती की जा रही है, जिसमें भाजपा की पार्वती दास आगे चल रही हैं। एक घंटे में मतगणना का प्रतिशत सामने आने लगेगा।
08/09/2023
बागेश्वर उपचुनाव की मतगणना जारी, भाजपा की पार्वती दास आगे
Bageshwar Bypolls: अनुसूचित जाति आरक्षित विधानसभा सीट बागेश्वर के लिए मतगणना जारी है। शुरुआती रुझान में भाजपा की पार्वती दास आगे चल रही हैं।
08/09/2023
बागेश्वर उपचुनाव की मतगणना को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश
Bageshwer by Election Result: विधानसभा उप निर्वाचन की मतगणना को लेकर सुरक्षा बलों को ब्रीफ किया गया। उन्हें आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। मतगणना केंद्र पर अभिकर्ता को भी मोबाइल फोन, कैमरा आदि ले जाना प्रतिबंधित है। 100 मीटर की परिधि में आम जनता, वाहनों का प्रवेश भी प्रतिबंधित है। केवल पूर्व में अधिकृत व्यक्ति को ही प्रवेश दिया जाएगा। किसी भी प्रकार की कानून व्यवस्था संबंधित समस्याओं की संभावना के दृष्टिगत समय पर उच्चाधिकारियों को सूचित किया जाएगा।
08/09/2023
मतगणना में पहले पोस्टल बैलेट की होगी गिनती, 14 राउंड की होगी मतगणना
बागेश्वर उपचुनाव। मतगणना में पहले पोस्टल बैलेट की होगी गिनती।
कुल मतदाता 118264
महिला मतदाता 58188
पुरुष मतदाता 60076
मतदान कुल 65570
महिला 37170
पुरुष 28400
कुल महिला मत प्रतिशत 63.88
कुल पुरुष मत प्रतिशत 47.27
14 राउंड की होगी मतगणना।
08/09/2023
बागेश्वर उपचुनाव के नतीजे आज, मतगणना शुरू
बागेश्वर : अनुसूचित जाति आरक्षित विधानसभा सीट बागेश्वर की मतगणना शुरू। जल्द रुझान भी आने शुरू हो जाएंगे और दोपहर 12 बजे तक विजयी प्रत्याशी की घोषणा कर दी जाएगी। कैबिनेट मंत्री चंदन राम दास के निधन से रिक्त हुई सीट के लिए पांच सितंबर को मतदान हुआ था। इसमें 56.88 प्रतिशत मतदान हुआ।
08/09/2023
मतगणना केंद्र बीडी पांडे कैंपस में 14 टेबलों पर खुलेगी ईवीएम
बागेश्वर। आज मतगणना केंद्र बीडी पांडे कैंपस परिसर में 14 टेबलों पर सुबह आठ बजे से ईवीएम खुलेगी। बागेश्वर विधानसभा सीट पर उपचुनाव में भाजपा ने युद्धस्तर से प्रचार किया तो कांग्रेस ने भी कसर नहीं छोड़ी है। भाजपा प्रत्याशी पार्वती दास को सरकार, संगठन और पति के निधन से उपजी सहानुभूति वोट पर भरोसा है। वहीं कांग्रेस के बसंत कुमार को बसपा व आप से बीते विधानसभा चुनाव में मिले मतों के अलावा कांग्रेस के परंपरागत वोट भी खाते में आने का भरोसा है। इनके अलावा उक्रांद प्रत्याशी अर्जुन देव, उत्तराखंड परिवर्तन पार्टी के भगवत कोहली और सपा के भगवती प्रसाद त्रिकोटी की किस्मत का पिटारा भी खुलेगा।
08/09/2023
मतदान केंद्र पर अधिकृत व्यक्ति ही करेगा प्रवेश
बागेश्वर: मतगणना केंद्र पर कोई भी अभिकर्ता मोबाइल फोन, कैमरा आदि नहीं ले जा सकेंगे। 100 मीटर की परिधि में आम जनता, वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा। केवल पूर्व में अधिकृत व्यक्ति को ही प्रवेश दिया जाएगा।
08/09/2023
मतगणना को लेकर सुरक्षा बलों को किया गया है ब्रीफ
Bageshwar By Election Result 2023: विधानसभा उप निर्वाचन की मतगणना को लेकर सुरक्षा बलों को ब्रीफ किया गया। उन्हें आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। पुलिस उपाधीक्षक शिवराज सिंह राणा और अंकित कंडारी ने कहा कि मतगणना को सकुशल संपन्न करना है। अनुशासित रहना है। पूर्ण निष्पक्षता से शांतिपूर्ण ड्यूटी करनी है।
08/09/2023
जिम्मेदारों की नींद उड़ी
वोट प्रतिशत गिरने को लेकर भी दलों में टेंशन है। आज मतगणना के बाद जीत-हार की स्थिति स्पष्ट हो सकेगी, लेकिन बड़े दलों के जिम्मेदारों की नींद भी इस बीच उड़ी-उड़ी सी है। गुरुवार का दिन भी गुणा भाग और अनुमान में कटा, लेकिन वोटरों की चुप्पी से गणित गड़बड़ाया नजर आया।
08/09/2023
गुरुवार का दिन अनुमान में कटा
भाजपा, कांग्रेस ने मतगणना के दिन यानी शुक्रवार के लिए कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारी सौंप दी है। हार-जीत के दावे भी हो रहे हैं। शर्त भी लग रही है। बड़े दलों के पदाधिकारी और कार्यकर्ता पहली बार हार-जीत के लिए अभी तक सुनिश्चित नहीं हैं। भाजपा लगातार इस सीट पर अभी तक विजयी रही है।