पटना, जागरण संवाददाता। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा (एसटीइटी)-2023 के लिए पंजीकरण की प्रक्रिया प्रारंभ कर दी है। ऑनलाइन आवेदन के लिए वेबसाइट bsebstet.com पर लिंक उपलब्ध है। यह लिंक 23 अगस्त तक उपलब्ध होगा। एसटीइटी 2023 का आयोजन कंप्यूटर आधारित (सीबीटी) मोड में होगा।
अभ्यर्थियों को 150 मिनट में 150 प्रश्नों का जवाब देना होगा। एक-एक अंक के 100 प्रश्न संबंधित विषय तथा एक-एक अंक के 50 प्रश्न शिक्षण और अन्य क्षमताओं पर आधारित होंगे। पेपर वन (माध्यमिक) में स्नातक स्तरीय पाठ्यक्रम तथा पेपर दो (उच्च माध्यमिक) में स्नातकोत्तर स्तरीय पाठ्यक्रम पर आधारित प्रश्न पूछे जाएंगे। इस बार पेपर वन में संगीत, ललित कला व नृत्य तथा पेपर टू में कृषि और संगीत को शामिल किया गया है।
पेपर वन के विषय: सामान्य विषय (हिंदी, उर्दू, बंगला, मैथिली, संस्कृत, अरबी, फारसी, भोजपुरी, अंग्रेजी, गणित, विज्ञान व सामाजिक विज्ञान), शारीरिक शिक्षा, संगीत, ललित कला व नृत्य — पेपर टू के विषय : सामान्य विषय (हिंदी, उर्दू, अंग्रेजी, संस्कृत, बांग्ला, मैथिली, मगही, अरबी, फारसी, भोजपुरी, पाली, प्राकृत, गणित, भौतिक विज्ञान, रसायन शास्त्र, जीव विज्ञान, इतिहास, भूगोल, राजनीति शास्त्र, समाज शास्त्र, अर्थशास्त्र, दर्शनशास्त्र, मनोविज्ञान व गृह विज्ञान), वाणिज्य, कंप्यूटर साइंस, कृषि व संगीत।
Bihar STET 2023: बिहार एसटीईटी परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन आज से शुरू, जानें फीस और लास्ट डेट सहित सब अपडेट
पेपर टू के विषय: सामान्य विषय (हिंदी, उर्दू, अंग्रेजी, संस्कृत, बांग्ला, मैथिली, मगही, अरबी, फारसी, भोजपुरी, पाली, प्राकृत, गणित, भौतिक विज्ञान, रसायन शास्त्र, जीव विज्ञान, इतिहास, भूगोल, राजनीति शास्त्र, समाज शास्त्र, अर्थशास्त्र, दर्शनशास्त्र, मनोविज्ञान व गृह विज्ञान), वाणिज्य, कंप्यूटर साइंस, कृषि व संगीत।
एसटीइटी-2023 के लिए 23 तक आवेदन, पांच नए विषय शामिल
अभ्यर्थी की योग्यता होने पर पेपर वन और पेपर टू में शामिल होने के लिए कर सकते हैं आवेदन पेपर वन में संगीत, ललित कला व नृत्य तथा पेपर टू में कृषि और संगीत को किया गया शामिल पेपर वन के आधार पर माध्यमिक तथा पेपर टू के आधार पर उच्च माध्यमिक में मिलेगी शिक्षण अर्हता पेपर वन संकाय तथा पेपर टू विषयवार होगी आयोजित, एक-एक अंकों के 150 प्रश्नों का देना होगा जवाब
Posted By Prince Sharma