Bihar Top 10 News Today: नियोजित शिक्षकों की मांग को लेकर सीएम नीतीश कुमार ने आज महागठबंधन के नेताओं संग बैठक की। जो पौने दो घंटे चली। बैठक को सकारात्मक बताया जा रहा है। और जल्द फैसला लेने की बात कही। मोतिहारी से एनआईए ने पीएफआई के दो एक्टिव सदस्यों को गिरफ्तार किया है। नियोजित शिक्षकों के मुद्दे पर चर्चा के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज महागठबंधन के नेताओं के साथ बैठक कर रहे हैं। प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष सम्राट चौधरी, सह प्रभारी हरीश द्विवेदी, संगठन महामंत्री भिखूभाई दलसानिया सभी लोकसभा विस्तारकों की बैठक ले रहे हैं। आज इस मीटिंग का दूसरा दिन है। मौसम विभाग ने आज 7 जिलों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। पटना समेत 17 जिलों में वज्रपात का अलर्ट है। शनिवार 5 अगस्त 2023 को बिहार की 10 बड़ी खबरें–
नियोजित शिक्षकों की मांगें होंगी पूरी! सीएम नीतीश की हाई लेवल मीटिंग में क्या हुआ?
बिहार के नियोजित शिक्षकों के मुद्दों को लेकर आज सीएम नीतीश कुमार ने सीएम आवास पर महागठबंधन के नेताओं के साथ बैठक की। जो करीब पौने 2 घंटे तक चली। बैठक के बाद बाहर निकले नेताओं ने बताया कि जल्द ही मुख्यमंत्री नीतीश इस मामले पर फैसला लेंगे। और शिक्षकों का मांग जल्द पूरी होगी। बैठक के शामिल कांग्रेस विधायक दल के नेता डॉ. शकील अहमद खान ने कहा कि बहुत ही पॉजिटिव बात हुई है। सारी पार्टियों ने अपनी-अपनी बातें कही, जिसे नीतीश कुमार ने ध्यान से चुना। मुख्यमंत्री ने हमारी बातें सुन ली है, अब वे अधिकारियों से बात कर जल्द फैसला लेंगे।अब पूरी खबर पढ़िए
बेटे संग लालू पहुंचे पटना; तेजस्वी ने कहा- राहुल गांधी को तंग किया, जो मोदी सरकार से लड़ेगा वह जीतेगा
आरजेडी सुप्रीमो और पूर्व सीएम लालू प्रसाद यादव शनिवार को दिल्ली से पटना लौट आए। उनके साथ गए तेजस्वी यादव भी पटना आ गए हैं। पटना एयरपोर्ट पर दोनों नेताओं का स्वागत किया गया। बड़ी संख्या में पार्टी के नेता और कार्यकर्ता एयरपोर्ट पर पहुंचे थे। तेजस्वी यादव ने मीडियाकर्मियों के साथ बात की और राहुल गांधी प्रकरण को लेकर मोदी सरकार पर जमकर निशाना साधा।अब पूरी खबर पढ़िए
लालू के बड़े लाल ने पीएम मोदी को कहा देशद्रोही, BJP ने किया पलटवार- I.N.D.I.A. का फुल फॉर्म बताएं तेजप्रताप
विपक्षी दलों की बेंगलुरु में हुई बैठक में गठबंधन का नाम रखा गया INDIA। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत एनडीए के सभी दलों ने इस पर आपत्ति जताई। इस पर लालू यादव के बड़े बेटे और नीतीश सरकार के वन एवं पर्यावरण मंत्री तेज प्रताप यादव ने तीखी प्रतिक्रिया वक्त की है। तेज प्रताप ने पीएम मोदी को देशद्रोही करार दिया है। बीजेपी ने तेज प्रताप के बयान पर जोरदार पलटवार किया है।अब पूरी खबर पढ़िए
‘बिहार में चुनाव लड़ने की हिम्मत नहीं, फूलपुर जाएंगे’, नीतीश पर प्रशांत किशोर का तंज
चुनावी रणनीतिकार और जन सुराज पद यात्रा के संयोजक प्रशांत किशोर ने एक बार फिर से नीतीश कुमार तंज कसा है। समस्तीपुर में पदयात्रा के दौरान जब पत्रकारों ने उनसे कहा कि नीतीश कुमार यूपी के फूलपुर से लोकसभा चुनाव लड़ सकते हैं, जिस पर प्रशांत किशोर ने कहा कि फूलपुर छोड़िए, नीतीश के अंदर बिहार में चुनाव लड़ने की हिम्मत नहीं, किसी को याद भी है नीतीश ने अंतिम बार कब चुनाव लड़ा था?अब पूरी खबर पढ़िए
मोतिहारी में NIA की बड़ी कार्रवाई, PFI के दो एक्टिव सदस्य गिरफ्तार
मोतिहारी में प्रतिबंधित पीएफआई के खिलाफ एनआईए की बड़ी कार्रवाई हुई है। एटीएस के सहयोग से नेशनल इन्वेस्टिगेटिंग एजेंसी ने पीएफआई के एक्टिव सदस्यों को गिरफ्तार किया है। उनकी गिरफ्तारी चकिया के ऑफिसर कॉलोनी वार्ड 21 से की गई है। जांच एजेंसी दोनों से पूछताछ कर रही है। कार्रवाई से इलाके में सनसनी फैल गई गई है। पूरी खबर पढ़ें।
गोपालगंज में बीच सड़क युवक की गोली मारकर हत्या
जिले के मीरगंज थाना क्षेत्र के जिगना रेलवे ढाला के समीप बीच सड़क एक बाइक सवार युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई है। वारदात शनिवार को हुई। बाइक सवार बदमाशों ने वारदात को अंजाम दिया है। मीरगंज थानाध्यक्ष मौके पर पहुंचे है। पुलिस जांच में जुटी है। हत्या की वजह अभी सामने नहीं आई है।
लोकसभा चुनाव को लेकर बीजेपी में मंथन, विस्तारकों संग बैठक
बिहार में बीजेपी ने मिशन 40 को लेकर कमर कसी हुई है। आगामी लोकसभा चुनाव में सभी 40 सीटों पर जीत दर्ज करने के लिए पार्टी ने दो दिवसीय बैठक आयोजित की है। इसका आज दूसरा दिन है। इसमें पार्टी प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी, सह प्रभारी हरीश द्विवेदी, संगठन महामंत्री भिखूभाई दलसानिया राज्य के सभी लोकसभा क्षेंत्रों के विस्तारकों से चर्चा कर रहे हैं।
7 जिलों में आज भारी बारिश की चेतावनी, वज्रपात का भी अलर्ट
बिहार में मॉनसून संबंधी गतिविधियों में बढ़ोतरी हुई है। मौसम विज्ञान केंद्र पटना के अनुसार शनिवार प्रदेश के सात जिलों के पूर्वी चंपारण, पश्चिम चंपारण, सीतामढ़ी, गोपालगंज, मधुबनी, सुपौल व अररिया जिले में भारी वर्षा की चेतावनी है। वहीं पटना समेत प्रदेश के 17 जिलों में वज्रपात व मेघ गर्जन के साथ हल्की वर्षा का पूर्वानुमान है। पटना समेत आसपास इलाकों में बादल छाए रहने के साथ शुक्रवार को उमस से आंशिक राहत रही। पूरी खबर पढ़ें।
लालू यादव ने राहुल गांधी को सिखाई चंपारण मटन की रेसिपी, मीसा भारती के घर जमी महफिल
मोदी सरनेम केस में सुप्रीम कोर्ट से राहत मिलने के बाद कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने नई दिल्ली में आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव से मुलाकात की। सांसद मीसा भारती के पंडरा रोड स्थित आवास पर हुई इस मुलाकात के दौरान लालू यादव ने चंपारण मटन बनाकर राहुल को खिलाया। लालू ने उन्हें इसकी रेसिपी भी बताई। लालू के हाथ का बना बिहार का स्पेशल मटन खाकर राहुल गांधी ने इसकी सराहना भी की। इस दौरान कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल और बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव भी मौजूद रहे। पूरी खबर पढ़ें।
लालू से मिले राहुल गांधी तो BJP हुई लाल, अश्विनी चौबे ने कहा- दूल्हा मान लिया तो शादी कर लें; नीतीश को भी लपेटा
दिल्ली में मीसा भारती के आवास पर लालू यादव और राहुल गांधी से मुलाकात पर बीजेपी गर्म है। केंद्रीय मंत्री और पार्टी के वरिष्ठ नेता अश्विनी चौबे ने लालू यादव पर इस मुलाकात को लेकर बड़ा हमला किया है। केंद्रीय मंत्री ने मीडिया के सवाल पर अटपटी बात कह दी। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी को दूल्हा मानते हैं तो लालू शादी कर लें।अब पूरी खबर पढ़िए
ऐप पर पढ़ें