Bihar weather Heavy rain will occur in these 6 districts of Bihar on Tuesday Meteorological Department alert


मौसम विज्ञान केंद्र ने पूर्वानुमान में बताया कि मंगलवार को छह जिलों कैमूर, नवादा, रोहतास, किशनगंज, औरंगाबाद व गया जिले के एक या दो स्थानों पर भारी वर्षा की संभावना है। जबकि पटना समेत शेष जिलों में आंशिक बादल छाए रहेंगे। कुछ जगहों पर हल्की वर्षा की संभावना है। मॉनसून की पश्चिमी सीमा हिमालय की तलहटी से व पूर्वी सीमा दरभंगा, देवघर होते हुए पूर्व मध्य बंगाल की खाड़ी की ओर से गुजर रही है। इनके प्रभाव से दक्षिणी बिहार में वर्षा की प्रबल संभावना है।

सोमवार को पटना समेत आसपास इलाकों में दोपहर बाद बादल छाए रहे जबकि गया, मोतिहारी, खगड़िया, हरनौत में हल्की बूंदाबांदी हुई। बेगूसराय, बिहटा, समस्तीपुर, गया, दरभंगा, नवादा, शेखपुरा, पश्चिम चंपारण, गया, जहानाबाद, अरवल जिले के कुछ भागों में हल्की वर्षा दर्ज की गई। बेगूसराय के कोदवानपुर में 79.4 मिमी वर्षा, पटना के बिहटा में 70.4 मिमी वर्षा दर्ज की गई। वहीं, पटना समेत 25 शहरों के अधिकतम तापमान में वृद्धि दर्ज की गई। 38.7 डिग्री सेल्सियस के साथ भागलपुर में सर्वाधिक अधिकतम तापमान रहा। पटना में अधिकतम तापमान 37.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ।

इन जगहों पर दर्ज हुई वर्षा : 
समस्तीपुर के पूसा में 67.7 मिमी, समस्तीपुर के दलसिंहसराय 64.4 मिमी, दरभंगा के कमतौल में 58.2 मिमी, समस्तीपुर के पटौरी में 57.6 मिमी, गया के फतेहपुर में 56.2 मिमी, दरभंगा के जाले में 56.0 मिमी, नवादा के हिसुआ में 52.4 मिमी, नवादा के नरहट में 49.8 मिमी, समस्तीपुर के रोसड़ा में 48.2 मिमी, पश्चिम चंपारण के वाल्मीकिनगर में 47.8 मिमी, शेखपुरा में 45.0 मिमी, गया के वजीरगंज में 44.8 मिमी, गोपालगंज के बरौली में 44.4 मिमी, छपरा में 43.6 मिमी, दरभंगा के बेनीबाद में 42.0 मिमी, जहानाबाद में 40.2 मिमी, पश्चिम चंपारण के चनपटिया में 39.5 मिमी, बेगूसराय के बरौनी में 35.4 मिमी, अरवल के कुर्था में 32.6 मिमी, जहानाबाद के मखदुमपुर में 32.4 मिमी, जहानाबाद के घोसी में 27.4 मिमी व मुजफ्फरपुर के रेवाघाट में 26.6 मिमी वर्षा दर्ज की गई।

प्रमुख शहरों का अधिकतम तापमान 
पटना 38.7
गया 37.2
मुजफ्फरपुर 35.8
भागलपुर 38.7

हमें फॉलो करें

ऐप पर पढ़ें





Source link

Leave a Comment