पटना सहित बिहार में रविवार को शुरू हुआ बारिश का सिलसिला सोमवार को भी जारी रहा। पटना सहित 20 जिलों में झमाझम बारिश से मौसम सुहाना हो गया। राज्य में सर्वाधिक बारिश मुजफ्फरपुर के मुसहरी में 131.2 मिमी दर्ज की गई। वहीं पटना में 52 मिमी बारिश हुई है। मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार राज्य के अधिकतर जिलों में एक दो जगहों पर वज्रपात और मेघ गर्जन की चेतावनी जारी की गई है।
मंगलवार को सीतामढ़ी, मधुबनी, मुजफ्फरपुर, सहरसा, कटिहार और पूर्णिया जिलों में एक दो स्थानों पर अतिभारी बारिश का औरेंज अलर्ट है। वहीं किशनगंज, पश्चिमी चंपारण, सारण, गोपालगंज एवं वैशाली के एक या दो स्थानों पर भारी बारिश के आसार हैं। पटना में मंगलवार को आंशिक से मध्यम बारिश की स्थिति बनी रहेगी। यहां सोमवार को दिन भर रुक रुककर बारिश होती रही। बादलों के छाने और बारिश जारी रहने से अधिकतर शहरों का अधिकतम तापमान सामान्य से तीन से पांच डिग्री तक नीचे आ गया है।
पिछले तीन-चार दिनों में हुई बारिश के बावजूद राज्यभर में वर्षा की कमी बनी हुई है। अभी सूबे में सामान्य से 43 प्रतिशत बारिश की कमी है। एक जून से सात अगस्त तक राज्य में 560.4 मिमी बारिश होनी थी लेकिन मात्र 320.3 मिमी बारिश हुई है। राज्य के 21 जिले ऐसे हैं जहां बारिश की कमी 40 प्रतिशत से लेकर 80 प्रतिशत के बीच बनी हुई है। बारिश की सर्वाधिक कमी सीतामढ़ी में 80 प्रतिशत है। पटना जिले में सामान्य से 49 प्रतिशत बारिश की कमी है। जिले में सात अगस्त तक 490.9 मिमी बारिश होनी चाहिए थी लेकिन मात्र 249 मिमी बारिश हुई है। रविवार सुबह से सोमवार की सुबह तक 24 घंटों के दौरान पटना में 52 मिमी बारिश हुई है। यह इस सीजन की एक दिन में दूसरी सबसे ज्यादा बारिश है। इससे पहले जून महीने में एक दिन में 120 मिमी बारिश हुई थी।
क्या है मौसमी सिस्टम
मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार अभी दक्षिण बिहार व इसके आसपास से उत्तरी बांग्लादेश तक एक चक्रवातीय परिसंचरण का क्षेत्र बना हुआ है। साथ ही मानसून ट्रफ गोरखपुर, भागलपुर और मालदा से होकर गुजर रही है। इसके प्रभाव से उत्तर बिहार के सभी जिलों में अधिकतर जगहों पर और दक्षिण बिहार के सभी जिलों में कुछ-कुछ जगहों पर मंगलवार को भी बारिश की स्थिति बनी रहेगी।
यहां हुई 60 मिमी से अधिक बारिश
मुसहरी 131.2
बक्सर 119
राजगीर 82.6
राजगीर 82.6
सरैया 75
पूसा 73.2
गायघाट 71
अमौर 69.8
हाजीपुर 67
बसुआ(सुपौल) 66.6
अमदाबाद(कटिहार) 66.4
सासाराम 65.8
मुजफ्फरपुर 63.2
21 जिलों में 40 प्रतिशत से अधिक बारिश की कमी
दरभंगा 46 प्रतिशत, बेगूसराय 57 प्रतिशत, पूर्वी चंपारण 70 प्रतिशत, गोपालगंज 60 प्रतिशत, जमुई 42 प्रतिशत, खगड़िया 50 प्रतिशत, लखीसराय 44 प्रतिशत, मधेपुरा 45 प्रतिशत, मधुबनी 45 प्रतिशत, मुंगेर 53 प्रतिशत, मुजफ्फरपुर 51 प्रतिशत, नालंदा 44 प्रतिशत, पटना 49 प्रतिशत , पूर्णिया 46 प्रतिशत, सहरसा 68 प्रतिशत, समस्तीपुर 54 प्रतिशत, सारण 61 प्रतिशत, शेखपुरा 43 प्रतिशत, शिवहर 72 प्रतिशत, सीतामढ़ी 80 प्रतिशत और वैशाली 44 प्रतिशत।
ऐप पर पढ़ें