Bihar Youth Detained At Delhi Airport NIA Raids In Madhubani Team Interrogates With His Father And Sisters Ann


मधुबनी: बिहार के मधुबनी में रविवार (30 जुलाई) की सुबह एनआईए की टीम ने छापेमारी की. बेनीपट्टी थाना क्षेत्र के मकिया गांव में उज्जैर नाम के शिक्षक के घर पहुंची करीब 10 सदस्यीय टीम ने उनके साथ-साथ उनकी दो बेटियों से भी पूछताछ की. टीम ने एक मोबाइल भी जब्त किया जिसे अपने साथ लेकर चली गई. टीम सुबह 11 बजे पहुंची थी.

दरअसल मो. एहतेशाम नाम के एक युवक को रविवार की सुबह दिल्ली एयरपोर्ट पर एनआईए के द्वारा हिरासत में लिया गया. एहतेशाम दिल्ली एयरपोर्ट से प्लेन से विदेश फरार होने की फिराक में था. इससे पहले ही खास टीम ने पकड़ लिया. इसके बाद करीब दस सदस्यीय टीम दो वाहन से उसके गांव पहुंची. एहतेशाम को एनआईए की टीम ने किस आरोप में गिरफ्तार किया है इस बात की जानकारी न तो एनआईए की टीम से मिली और न ही स्थानीय थाना पुलिस बता रही है. चर्चा है कि पीएफआई (पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया) से मामला जुड़ा है.

पूछताछ के बाद युवक के पिता और बहनों को छोड़ा गया

बताया जाता है कि एनआईए की टीम के सदस्यों ने दिल्ली एयरपोर्ट पर हिरासत में लिए गए युवक के पिता और उसकी दो बहनों को लेकर बेनीपट्टी थाने पहुंची. पिता और दोनों बहनों को थाने के कमरों में अलग-अलग रखकर करीब चार घंटे तक गहन पूछताछ की गई. इनके पास से जो मोबाइल थे उसकी जांच की गई. जाते-जाते टीम एक मोबाइल जब्ती सूची बनाकर ले गई. इसके बाद तीनों को पीआर बॉन्ड बनाकर थाने से छोड़ दिया. 

मो. एहतेशाम और उसकी बहन के बीच मोबाइल से सोशल साइट्स पर हुई चैटिंग की भी गहन जांच की गई है. एहतेशाम के पिता मो. उज्जैर अहमद अपने गांव मकिया स्थित मकतब स्कूल में शिक्षक हैं. एहतेशाम ने मध्यप्रदेश के भोपाल से पहले बी-टेक की पढ़ाई की और उसके बाद गुजरात की किसी कंपनी में नौकरी शुरू की. एहतेशाम की उम्र करीब 26 वर्ष है.

इसी गांव में पहले भी चुकी है छापेमारी

बता दें कि पटना के फुलवारी शरीफ थाना क्षेत्र में देश विरोधी कार्यों में शामिल रहने के आरोप में जिन 26 लोगों के खिलाफ में पुलिस के द्वारा प्राथमिकी दर्ज की गई थी उसमें बेनीपट्टी थाना क्षेत्र के मकिया गांव के मो. मन्नान के पुत्र मो. तौसीफ आलम का नाम भी शामिल था. तौसीफ आलम को वर्ष 2016 में पटना के गांधी मैदान थाने की पुलिस द्वारा देश विरोधी नारेबाजी करने के आरोप में गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था. उस मामले में फिलहाल वह न्यायालय के जमानत पर जेल से बाहर चल रहा था. करीब एक साल पहले मकिया गांव में मो. तौसीफ को लेकर एनआईए ने छापेमारी की थी. तौसीफ के यहां से मोबाइल, सिम कार्ड, डायरी और किताब के अलावा कई सामान को जब्त किया गया था. 

यह भी पढ़ें- Bihar Politics: मुकेश सहनी को याद आए ‘हनुमान’, VIP सुप्रीमो ने मुजफ्फरपुर में लोगों से कह दी ये बड़ी बात



Source link

Leave a Comment