Bijnor News:प्रवेश के लिए ट्रेड व संस्थान बदलने का दिया अवसर – Opportunity Given To Change Trade And Institution For Admission



संवाद न्यूज एजेंसी

Trending Videos

बिजनौर। जनपद में संचालित राजकीय एवं निजी आईटीआई में अगस्त 23 से प्रारंभ हुए प्रशिक्षण सत्र में प्रवेश को तीन चयन सूची हुईं। इसके बावजूद अभी भी कई ट्रेडों में सीटे खाली रह गईं। इन रिक्त सीटों को भरने के लिए ऑनलाइन आवेदन मांगे गए हैं। ये आवेदन फार्म आठ सितंबर तक वेबसाइट पर भरे जाएंगे।

इसमें ऐसे अभ्यर्थी जिन्होंने पहले आवेदन किया था, किंतु उनका चयन अभी तक नहीं हो पाया है। वह भी अपना ट्रेड एवं संस्थान का विकल्प परिवर्तन कर सकते हैं। आईटीआई बिजनौर के प्रधान सहायक राकेश शर्मा ने बताया कि सभी राजकीय आईटीआई में विभिन्न ट्रेडों की 1992 सीटे हैं। प्रवेश के लिए चौथी मेरिट की प्रक्रिया चल रही है। बताया कि ऐसे अभ्यर्थी जिनका चयन हो गया था, किंतु किन्ही कारणों से वह प्रवेश नहीं ले पाए हैं। वह भी रिक्त सीटों के सापेक्ष विकल्प भर सकते हैं। नए अभ्यर्थी भी नया आवेदन पत्र ऑनलाइन कर आईटीआई में प्रवेश का लाभ उठा सकते हैं। राजकीय आईटीआई बिजनौर के प्रधानाचार्य मंजुल मयंक ने बताया कि जनपद कि आईटीआई में विशेष रूप से महिलाओं के लिए संचालित कॉस्मेटोलॉजी, सीविंग टेक्नोलॉजी, ड्रेस मेकिंग में सीटें रिक्त रह गई हैं। अतः महिला अभ्यर्थियों से अपेक्षा है कि वह अधिक से अधिक आवेदन पत्र ऑनलाइन कर आईटीआई में प्रवेश का अवसर प्राप्त कर सकती हैंं।



Source link

Leave a Comment