Boyfriend ke saath ghum rahi hai woman fight with couple in delhi metro video viral


Delhi Metro : दिल्ली में सफर करने वाले लोगों के लिए मेट्रो उनकी लाइफलाइन मानी जाती है। लेकिन दिल्ली मेट्रो को कई बार उस वक्त आलोचनाओं का सामना करना पड़ता है जब मेट्रो के अंदर कोई आपत्तिजनक हरकत या फिर मेट्रो में धक्का-मुक्की या लड़ाई का वीडियो वायरल होता है। अब एक बार फिर एक और वीडियो वायरल हुआ है और इसे लेकर दावा किया जा रहा है कि यह वीडियो दिल्ली मेट्रो का ही है। हालांकि, लाइव हिन्दुस्तान इस वीडियो की कतई पुष्टि नहीं करता है। इस वीडियो में एक महिला की लड़ाई एक युवक-युवती से हो रही है। मेट्रो के अंदर महिला लड़की को धक्का भी देती है और उनके बीच जबरदस्त बहसबाजी भी हो रही है।

वीडियो में नजर आ रहा है कि महिला बोलते-बोलते अचानक मेट्रो में खड़ी युवती को धक्का देती है जिससे युवती मेट्रो की सीट पर आकर गिरती है और वो चिल्ला कर कहती है कि पागल हो क्या…इस दौरान युवती के साथ सफर कर रहा युवक भी महिला को बोलता है। इसके बाद इन सब के बीच बहसबाजी शुरू हो जाती है। महिला कहती है तूने पागल कहा…जिसपर युवक कहता है कि तुम्हें बोला क्या बोला…फालतू क्यों बोल रही है…इसपर महिला कहती है मारूं…वीडियो बना…बना वीडियो…पागल कैसे बोला…इसने तू करके बोला…तूने पागल कैसे बोला। महिला फोन पर बात करते हुए किसी से कहती है कि इनको सबक सिखाना है बस। काफी देर तक महिला और युवक-युवती के बीच ऐसी बहसबाजी होती है।

वीडियो में नजर आ रहा है कि जिस वक्त मेट्रो में यह हंगामा चल रहा था उस वक्त कई अन्य यात्री भी मेट्रो में सफर कर रहे थे। महिला औऱ युवक-युवती के बीच चल रहे इस हंगामे को देख कर यह लोग दंग हैं। बता दें कि यह पहला मौका नहीं है जब दिल्ली मेट्रो के अंदर से इस तरह के वीडियो वायरल हुए हैं। अभी कुछ ही दिनों पहले हस्तमैथुन कर एक नाबालिग लड़की पर कथित तौर से स्खलन करने वाले व्यक्ति को हिरासत में लिया गया था। बीते बुधवार की रात करीब साढ़े बजे मेट्रो के अंदर हुई इस घटना के बाद पीड़ित लड़की और उसकी मां सीलमपुर स्टेशन पर उथर गई थीं। घटना दिल्ली मेट्रो की रेड लाइन पर हुई थी।

दिल्ली मेट्रो में कपल के लिपलॉक करने का वीडियो और छोटी स्कर्ट पहनकर लड़की के डांस करने का वीडियो भी पहले वायरल हो चुका है। इसके अलावा मेट्रो के अंदर कई बार बहसबाजी का वीडियो भी वायरल हुआ है। हालांकि, दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन अक्सर मेट्रो में सफर करने वाले यात्रियों से यह अनुरोध करता रहता है कि यात्री अनुशासन के साथ यात्रा करें और नियमों के मुताबिक व्यवहार करें।

हमें फॉलो करें

ऐप पर पढ़ें





Source link

Leave a Comment