03:31 PM, 09-Aug-2023
आफत की बारिश: तेज बारिश में बही सरकार की लचर व्यवस्था
मानसून के कहर से हम सभी भलीभांति परिचित हैं। शायद ही कोई ऐसी जगह बची होगी, जहां झमाझम बारिश ने अपना कहर नहीं बरपाया हो। इस बार गुजरात से मानसून की शुरुआत हुई, जिसके बाद मुंबई-महाराष्ट्र, राजस्थान और दिल्ली में इसका कहर देखने को मिला। हालांकि, हिमाचल में मानसून का भारी प्रभाव देखने को मिला था। और पढ़ें