Delhi Services Bill Passed In Parliament Jayant Chaudhary Abstained During Voting Now RLD Clarification


Delhi Services Bill Passed: लोकसभा के बाद राज्यसभा से भी दिल्ली सेवा बिल सोमवार (7 अगस्त) को पारित हो गया. राज्यसभा में दिल्ली सेवा बिल पर बहस के दौरान पक्ष-विपक्ष की जोरदार बहस देखने को मिली. दोनों पक्षों की बहस के बाद शाम को दिल्ली सेवा बिल पर वोटिंग हुई. विपक्षी गठबंधन इंडिया और सपा की सहयोगी राष्ट्रीय लोक दल वोटिंग से दूर रही. राज्यसभा सांसद जयंत चौधरी वोटिंग के दौरान सदन में मौजूद नहीं रहे. विपक्षी खेमे की एकजुटता के मौके पर जयंत चौधरी की गैरमौजूदगी ने कई सवालों को जन्म दिया. बता दें कि दिल्ली सेवा बिल विपक्षी गठबंधन इंडिया के लिए अग्निपरीक्षा की घड़ी थी. ऐसे में एक प्रमुख सहयोगी सदस्य की सदन में गैरमौजूदगी चर्चा का विषय बन गई. सवाल उठने के बाद रालोद की तरफ से सफाई आई है.

दिल्ली लोक सेवा बिल संसद से पास

व्यापार प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष रोहित अग्रवाल ने वीडियो जारी कर राज्यसभा सांसद और रालोद प्रमुख जयंत चौधरी के सदन में अनुपस्थित रहने पर बयान जारी किया है. उन्होंने कहा कि जयंत चौधरी परिवार में मेडिकल इमरजेंसी के कारण दिल्ली लोक सेवा बिल पर चर्चा का हिस्सा नहीं बन सके. उन्होंने कहा कि रालोद की टीम राज्यसभा में हो रही चर्चा पर नजर बनाए हुई थी. रोहित अग्रवाल ने साफ किया कि वोटिंग के दौरान कांटे की टक्कर होने पर जयंत चौधरी राज्यसभा जरूर जाते.

बहस के दौरान नहीं थे जयंत चौधरी

उन्होंने कहा कि रालोद दिल्ली सेवा बिल का विरोध करती है. संसद से दिल्ली सेवा बिल पास होना लोकतंत्र की हत्या है. उन्होंने कहा कि 131 बनाम 102 के वोट में बहुत बड़ा अंतर है. रालोद का एक वोट मिल जाने से खास फर्क नहीं होनेवाला था. उन्होंने कहा कि रालोद की जनहित के मुद्दों पर लड़ाई जारी रहेगी. रोहित अग्रवाल ने दावा किया कि रालोद विपक्षी खेमे के साथ है. मुंबई की अगली विपक्षी बैठक में रालोद प्रमुख मौजूद रहेंगे.  

सवाल उठने के बाद क्या बोली RLD?

गौरतलब है कि सत्तारुढ़ बीजेपी नीत एनडीए गठबंधन को बिल के पक्ष में 131 वोट मिले. विपक्ष को महज 102 वोट से संतोष करना पड़ा. बिल पारित होने पर आम आदमी पार्टी ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने लोकतंत्र के लिए काला दिन बताया. उन्होंने बीजेपी सरकार पर दिल्ली के लोगों की पीठ में छुरा घोंपने का आरोप लगाया. पंजाब सीएम भगवंत मान ने भी विधेयक को संघीय ढांचे के लिए खतरे की घंटी बताया. 

UP Politics: लोकसभा चुनाव तक अकेले पड़ जाएंगे अखिलेश यादव? यूपी में सबको साथ लाने की कोशिश होगी नाकाम!



Source link

Leave a Comment