Delhi Shivling Fountains; LG V K Saxena Aam Aadmi Party| G-20 Summit | कहा- वो सिर्फ सजावट की चीज, कण-कण में भगवान हैं; AAP ने शिकायत दर्ज कराई थी


नई दिल्लीएक घंटा पहले

दिल्ली में 9-10 सितंबर को G-20 समिट होने वाली है। इसको लेकर राजधानी के सौंदर्यीकरण के तहत पालम एयरपोर्ट के टेक्निकल एरिया में हनुमान मंदिर जंक्शन पर शिवलिंग के आकार के 18 फव्वारे लगाए गए हैं।

दिल्ली में G-20 समिट से पहले सड़कों के किनारे शिवलिंग के आकार वाले फव्वारे लगवाने पर लेफ्टिनेंट गवर्नर वी के सक्सेना ने सफाई दी है। उन्होंने कहा, ‘ये फव्वारे सिर्फ सजावट की चीज हैं। शिवलिंग नहीं हैं। आप हर चीज को वैसे देखते हैं, जैसे देखना चाहते हैं। शुक्रवार, 1 सितंबर को पालम एरिया में यक्षिणी की मूर्तियों के अनावरण के बाद LG ने कहा, ‘हमारे डेलीगेट्स इस रास्ते से होकर गुजरेंगे। हमने यहां यक्षिणी की मूर्तियां लगवाई हैं। आप इसे देवी कहेंगे। कहने को कुछ भी कहा जा सकता है। देश के कण-कण में भगवान हैं।’

AAP ने LG पर हिंदुओं की भावनाएं आहत करने का आरोप लगाया
दूसरी तरफ AAP ने हिंदुओं की भावनाएं आहत करने के आरोप में LG सक्सेना के खिलाफ शुक्रवार को शिकायत दर्ज कराई। AAP विधायक दुर्गेश पाठक ने कहा, ‘शिवलिंग के ऊपर सीवेज का पानी बह रहा है, जिससे हिंदुओं को गहरा आघात पहुंच रहा है।’

पालम एयरपोर्ट के टेक्निकल एरिया में हनुमान मंदिर जंक्शन पर शिवलिंग के आकार के 18 फव्वारे लगाए गए हैं।

LG ने AAP के आरोपों का बचकाना बताया
LG सक्सेना ने AAP के आरोपों को बचकाना व्यवहार करार दिया। उन्होंने कहा, ‘यक्षिणि भगवान कुबेर की कीमती चीजों की रक्षा करती हैं। इन मूर्तियों को प्रतीकात्मक संकेत के रूप में स्थापित किया गया है। कहने को कुछ भी कहा जा सकता है।’

G-20 समिट को लेकर दिल्ली को बनाया जा रहा सुंदर
दिल्ली में 9-10 सितंबर को G-20 समिट होने वाली है। इसमें अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडेन, चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग, ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक समेत कई ग्लोबल लीडर्स के शामिल होने की चर्चा है। ऐसे में राष्ट्रीय राजधानी को सुंदर बनाने के लिए कई अलग-अलग तरीके अपनाए जा रहे हैं।

G-20 समिट को लेकर दिल्ली की प्रगति मैदान के आसपास की दीवारों पर कलाकृतियां की गईं है। सुरक्षा के भी कड़े इंतजाम किए गए हैं।

ये खबर भी पढ़ें…

दिल्ली में G-20 समिट से पहले लंगूर के कटआउट लगे:इनकी आवाज निकालने वाले एक्सपर्ट भी तैनात

दिल्ली में G-20 समिट के दौरान बंदरों को दूर रखने के लिए लंगूर के कटआउट लगाए गए हैं।

दिल्ली में G-20 समिट के दौरान बंदरों को दूर रखने के लिए लंगूर के कटआउट लगाए गए हैं। हर कटआउट के साथ एक व्यक्ति को तैनात किया गया है, जो लंगूर की आवाज निकालने में एक्सपर्ट है।

दिल्ली में बंदरों की आबादी बहुत ज्यादा है। रिहायशी इलाकों के अलावा दफ्तरों और ऐतिहासिक स्थलों पर भी बंदर खुलेआम घूमते हैं। आए दिन आम लोग इनके हमले का शिकार होते हैं। पूरी खबर यहां पढ़ें…

LG सक्सेना ने दिल्ली सरकार के 400 प्राइवेट कर्मचारी हटाए:केजरीवाल बोले- वो दिल्ली को तबाह करने पर आमादा

उपराज्यपाल सक्सेना ने 400 निजी कर्मचारियों को यह कहते हुए हटा दिया कि ये व्यक्ति गैर-पारदर्शी तरीके से और संबंधित अधिकारी की मंजूरी के बिना लगे हुए थे।

दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने दिल्ली सरकार के विभिन्न विभागों में नियुक्त लगभग 400 प्राइवेट कर्मचारियों को हटा दिया। आप सरकार ने LG के फैसले का विरोध किया और कहा कि वे इस फैसले को अदालत में चुनौती देंगे।

यही नहीं, AAP ने LG पर आरोप लगाते हुए कहा कि वह दिल्ली को पूरी तरह से बर्बाद करने पर तुले हुए हैं। उनका काम सिर्फ दिल्ली वालों को परेशान करना है। पूरी खबर यहां पढ़ें…

ED ने सिसोदिया के नए बैंक अकाउंट की डिटेल मांगी:आप नेता कोर्ट से बोले- उन्हें सब पता

राऊज एवेन्यू कोर्ट ने शुक्रवार 25 अगस्त को दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को नया बैंक खाता खोलने से जुड़े डॉक्यूमेंट्स पर साइन करने की परमिशन दे दी। स्पेशल पब्लिक प्रॉसिक्यूटर नवीन कुमार मट्टा ने कोर्ट से कहा कि सिसोदिया के नए बैंक अकाउंट की जानकारी एजेंसी को भी दी जाए। इस पर मनीष ने कहा कि एजेंसी को सब पता है, सिवाय इसके कि मैं कितनी रोटियां खा रहा हूं। पूरी खबर यहां पढ़ें…



Source link

Leave a Comment