ऑनलाइन डेस्क। Dhupguri By Election Result 2023: महीने की 5 तारीख को 6 राज्यों की 7 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव हुए, जिसमें इंडिया अलायंस और एनडीए के बीच सीधा चुनावी मुकाबला देखने को मिला। आज यानी 8 सितंबर को उपचुनाव के परिणाम सामने आ गए।
पश्चिम बंगाल के धूपगुड़ी विधानसभा उपचुनाव में तृणमूल कांग्रेस ने बाजी मार ली है। कांटे की टक्कर मैं तृणमूल कांग्रेस उम्मीदवार निर्मल चंद्र राय ने भाजपा उम्मीदवार तापसी राय को 4883 मतों से हराया। निर्मल चंद्र को कुल 96961 वोट मिले जबकि बीजेपी प्रत्याशी तपासी रॉय को 92648 वोट हासिल हुए। सीपीआई (एम) के प्रत्याशी इश्वर चंद्र रॉय को महज 13666 वोट ही मिले।
निर्मल चंद्र रॉय 2931 वोट से आगे
सातवें में राउंड की गिनती के बाद तृणमूल कांग्रेस के निर्मल चंद्र रॉय लगातार बीजेपी उम्मीदवार तापसी रॉय से आगे चल रहे थे। जबकि वाम मोर्चा और कांग्रेस गठबंधन के उम्मीदवार ईश्वर चंद्र रॉय शुरू से ही मुकाबले से बाहर चल रहे थे।
इस सात सीटों पर हुए थे उपचुनाव
जिन सात सीटों में हुए उपचुनाव हुए हैं उनमें पश्चिम बंगाल की धूपगुड़ी, त्रिपुरा की धनपुर और बॉक्सनगर, केरल में पुथुपल्ली, यूपी की घोसी, उत्तराखंड की बागेश्वर सीट और झारखंड की डुमरी सीट शामिल हैं। वहीं, उत्तर प्रदेश के घोसी विधानसभा सीट पर एनडीए और इंडिया गठबंधन के बीच कड़ा मुकाबला है। घोसी विधानसभा सीट पर कुल 50 प्रतिशत से ज्यादा वोटिंग हुई थी। यहां बीजेपी के दारा सिंह चौहान का मुकाबला सपा के सुधाकर सिंह से है।
Posted By Abhinav Atrey