LEO:FIRST LOOK Thalapathy Vijay के बर्थडे पर सुपरस्टार थालापति विजय का ‘लियो’ से फर्स्ट लुक पोस्टर

 

LEO:FIRST LOOK

सुपरस्टार थालापति विजय का ‘लियो’ से फर्स्ट लुक पोस्टर रिवील कर दिया गया है. फिल्म का गाना ‘ना रेडी’ से एक्टर धमाल मचाएंगे.साउथ सुपरस्टार थालापति विजय (Thalapathy Vijay) की मच अवेटेड फिल्म ‘लियो’ (Leo) से एक बड़ा अपडेट सामने आया है. फिल्म से विजय का फर्स्ट लुक पोस्टर मेकर्स ने रिवील कर दिया है. खास बात ये है कि ये पोस्टर आज विजय के बर्थडे के मौके पर जारी किया गया है. पोस्टर देख फैंस में फिल्म को लेकर क्रेज और भी बढ़ गया है.

पोस्टर में विजय को हथौड़े से गुस्से में किसी को पीटते देखा जा सकता हैं. खून और दांत हवा में उड़ते नजर आ रहे है. पोस्टर में विजय के पीछे लकड़बग्घे को भी देखा जा सकता है. आधी रात में पोस्टर जारी कर सेवन स्क्रीन स्टूडियो और फिल्म डायरेक्टर लोकेश कनगराज ने फैंस को तोहफा दिया है.

फिल्म का पहला गाना ‘ना रेडी’ भी आज ही रिलीज किया जाएगा, जिसका प्रोमो एक दिन पहले मेकर्स ने जारी किया था. रिपोर्ट के मुताबिक खबर ये भी आ रही है कि फिल्म में कमल हासन और कार्थी भी नजर आएंगे. साथ ही ये भी कहा जा रहा है कि ये फिल्म हॉलीवुड फिल्म ‘ए हिस्ट्री ऑफ वायलेंस’ की रीमेक है.

‘लियो’ को 19 अक्टूबर 2023 को दुनियाभर के सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी. फिल्म में विजय के अलावा तृषा, संजय दत्त, मैसस्किन और गौतम मेनन भी लिड रोल में दिखेंगे.

Leave a Comment