Gyanvapi Survey Live:ज्ञानवापी परिसर का सर्वे जारी, सुरक्षा के पुख्ते इंतजाम, कमांडो के हवाले गेट नंबर चार – Gyanvapi Survey Live: Asi Team Reached Gyanvapi, Investigation Will Be Done Through Radiation Today


12:04 PM, 05-Aug-2023


फोर्स कर रही चक्रमण, कमांडो के हवाले गेट नंबर चार
– फोटो : अमर उजाला

फोर्स कर रही चक्रमण, कमांडो के हवाले गेट नंबर चार

ज्ञानवापी मसले को लेकर कमिश्नरेट के द्वारा खाशा सतर्कता बरती जा रही है। ज्ञानवापी, काशी विश्वनाथ, गोदौलिया चौराहा, बुलानाला, मैदागिन सहित शहर के संवेदनशील इलाकों में पुलिस, आरएएफ, पीएसी, एलआईयू समेत अन्य सुरक्षा ऐजेसिंया चौकन्नी थीं। इधर, ज्ञानवापी सर्वे के मूवमेंट पर खुद पुलिस आयुक्त मुथा अशोक जैन और डीएम एस. राजलिंगम नजर बनाए हुए हैं। इसके अलावा काशी विश्वनाथ धाम के गेट नंबर चार की सुरक्षा ट्रू पैरा कमांडो के हवाले की गई है। मंदिर परिसर के एक किलो मीटर के दायरे में भी कमांडो गश्त कर रहे हैं। शनिवार को भी ज्ञानवापी आने-जाने वाले मार्ग पर पुलिस बरकेडिंग कर तैनात थी। केवल पैदल यात्रीयों को मंदिर की ओर जाने दिया जा रहा था।

11:22 AM, 05-Aug-2023

ज्ञानवापी परिसर में सर्वे के लिए आज एएसआई की 61 सदस्यीय टीम के 53 सदस्य मौजूद हैं। बताया जा रहा है कि एएसआई की टीम आज सीढ़ी लेकर भी ज्ञानवापी में गई है। मस्जिद का ताला खोला गया लेकिन तहखाना अभी भी बंद है। 

10:49 AM, 05-Aug-2023

मुस्लिम पक्ष से ये हैं मौजूद 

ज्ञानवापी के पुरातत्व सर्वेक्षण की कार्यवाही में आज मुस्लिम पक्ष के दो वकील समेत तीन पैरोकार सहयोग कर रहे हैं, जिसमें मुमताज़ अहमद, मोहम्मद एखलाक अहमद वकील हैं।

मस्जिद के केयरटेकर एजाज अहमद ने आज मस्जिद ताला खोला,  जिससे एसआई की टीम ने मस्जिद के अंदर प्रवेश किया। वजूखाने को छोड़कर आज मस्जिद के अंदर भी सर्वे होगा।

 

10:19 AM, 05-Aug-2023


आजमगढ़ से सांसद दिनेश लाल यादव निरहुआ का बयान
– फोटो : अमर उजाला

आजमगढ़ से सांसद दिनेश लाल यादव निरहुआ का बयान

आजमगढ़ से सांसद दिनेश लाल यादव निरहुआ भी शनिवार को वाराणसी पहुंचे। ज्ञानवापी पर सीएम योगी के बयान पर उनसे सवाल पूछा तो उन्होंने कहा कि अगर आरोप लगाया है तो सच की जांच होनी चाहिए। जो ढ़ाचा पहले था वो अब नहीं है। उसे किसी ने बलपूर्वक तोड़ दिया है। उसी की जांच सर्वे की टीम कर रही है। जांच से सच सामने आएगा, उससे किसी को आपत्ति नहीं होनी चाहिए। 

10:04 AM, 05-Aug-2023


विष्णु शंकर जैन मंदिर पहुंचे
– फोटो : अमर उजाला

हिंदू पक्ष के अधिवक्ता विष्णु शंकर जैन भी ज्ञानवापी पहुंचे। उन्होंने कहा कि आज से मैं भी इस सर्वे में भाग लूंगा। एएसआई की टीम सर्वे के दौरान कई बातों का पता लगाएगी। ढांचे के नीचे क्या है और उम्र का भी पता लगाएगी। क्या ये औरंगजेब के समय का है या पहले का। इन सब बातों का खुलासा होगा।

09:57 AM, 05-Aug-2023


मसाजिद कमेटी के अधिवक्ता
– फोटो : अमर उजाला

ज्ञानवापी परिसर के सर्वे के दौरान मसाजिद कमेटी के अधिवक्ता भी पहुंच गए हैं। बोले- देखते हैं वहां क्या होता है। कोर्ट के आदेश का पालन किया जाएगा और हम पूरा सहयोग करेंगे। 

09:42 AM, 05-Aug-2023

हिंदू पक्ष से सीता साहू पहुंची ज्ञानवापी

हिंदू पक्ष की पैरोकार सीता साहू भी सर्वे को लेकर ज्ञानवापी पहुंची हैं। इससे पहले उन्होंने दावा किया है कि औरंगजेब ने 1669 में मंदिर ध्वस्त कराया और उसके ढांचे को बदल दिया। तभी से हिंदू अपना अधिकार पाने के लिए संघर्ष कर रहे हैं।

09:40 AM, 05-Aug-2023

गेट नंबर चार पर आरएएफ तैनात

सर्वे के दौरान प्रशासन ने सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए हैं। पूरा परिसर छावनी में तब्दील कर दिया गया है। ज्ञानवापी के गेट नंबर चार पर आरएएफ की टुकड़ी तैनात की गई है।

09:10 AM, 05-Aug-2023


असदुद्दीन ओवैसी
– फोटो : अमर उजाला

एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी का ट्वीट

ज्ञानवापी में सर्वे के दूसरे दिन सांसद और एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने ट्वीट किया। उन्होंने लिखा- ‘एक बार जब ज्ञानवापी की एएसआई रिपोर्ट सार्वजनिक हो जाएगी, तो कौन जानता है कि चीजें कैसे आगे बढ़ेंगी। आशा है कि न तो 23 दिसंबर और न ही 6 दिसंबर की पुनरावृत्ति होगी। पूजा स्थल अधिनियम की पवित्रता के संबंध में अयोध्या फैसले में सुप्रीम कोर्ट की टिप्पणी का अनादर नहीं किया जाना चाहिए। आशा यह है कि एक हजार बाबरियों के लिए द्वार नहीं खोले जाएंगे।’

09:06 AM, 05-Aug-2023


हिंदू पक्ष के वकील सुधीर त्रिपाठी
– फोटो : अमर उजाला

सर्वे से पहले हिंदू पक्ष के वकील का बयान

ज्ञानवापी परिसर का वैज्ञानिक सर्वेक्षण शुरू होने से पहले हिंदू पक्ष के वकील सुधीर त्रिपाठी ने बयान दिया। उन्होंने कहा- यह सर्वे का दूसरा दिन है। हमें उम्मीद है कि लोग सर्वेक्षण में सहयोग करेंगे। हम चाहते हैं कि मामला सुलझ जाए। जल्द ही सर्वेक्षण से सबकुछ साफ हो जाएगा। 

08:44 AM, 05-Aug-2023


मुस्लिम पक्ष से वकील मुमताज अहमद पहुंचे
– फोटो : अमर उजाला

मुस्लिम पक्ष से वकील मुमताज अहमद पहुंचे

एएसआई सर्वे के दूसरे दिन मुस्लिम पक्ष से वकील मुमताज अहमद भी ज्ञानवापी पहुंच गए हैं। बता दें कि पहले दिन के सर्वे के दौरान एएसआई के साथ हिंदू पक्ष के वकील अंदर थे और मुस्लिम पक्ष मौजूद नहीं था।

 

08:39 AM, 05-Aug-2023


सुरक्षा व्यवस्था व्यवस्था चाक चौबंद
– फोटो : अमर उजाला

सुरक्षा व्यवस्था व्यवस्था चाक चौबंद

ज्ञानवापी परिसर के एएसआई सर्वे का आज दूसरा दिन है। जिसके मद्देनजर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। वाराणसी की पुलिस फोर्स सुबह से ही ज्ञानवापी के आस-पास गश्त लगाती नजर आई। 

08:28 AM, 05-Aug-2023


विष्णु शंकर जैन मंदिर पहुंचे
– फोटो : अमर उजाला

विष्णु शंकर जैन मंदिर पहुंचे

ज्ञानवापी परिसर के दूसरे दिन के सर्वे के लिए एएसआई की टीम ज्ञानवापी पहुंच गई है। इसके साथ हलचल तेज हो गई। हिंदू पक्ष के वकील विष्णु शंकर जैन भी ज्ञानवापी पहुंच गए हैं। 

08:18 AM, 05-Aug-2023

Gyanvapi Survey Live: ज्ञानवापी के दूसरे दिन का सर्वे शुरू, असदुद्दीन ओवैसी के ट्वीट ने बढ़ाई हलचल

ज्ञानवापी पहुंची सर्वे की टीम

वाराणसी के ज्ञानवापी स्थित सील वजूखाने को छोड़कर शेष अन्य हिस्से का सर्वे शुरू हो गया है। भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआई) की टीम सुबह करीब आठ बजे ज्ञानवापी पहुंची। सर्वे को लेकर सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद कर दी गई है। 

पहले दिन के सर्वे में सात घंटे से ज्यादा समय तक परिसर की आकृति तैयार की है। माप-जोख भी की गई। दीवारों व उसके आसपास से साक्ष्य जुटाए गए। 41 सदस्यीय टीम ने चार हिस्सों में बंटकर सर्वे किया। तीनों गुंबद के नीचे और तहखानों में सर्वे की रूपरेखा तैयार की। शनिवार को रेडिएशन के जरिये जांच आगे बढ़ाई जाएगी।

ये भी पढ़ें- Gyanvapi Survey: ज्ञानवापी में ASI सर्वे पर आज लगा विराम, कल सुबह से फिर शुरू होगा, चप्पे-चप्पे पर चौकसी



Source link

Leave a Comment