Wishes in hindi happy Shikshak diwas: भारत में सभी स्कूल और कॉलेजों में 5 सितंबर को शिक्षक दिवस बड़े ही हर्षोल्लास से मनाया जाता है। इस मौके पर डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन को याद किया जाता है । स्टूडेंट्स अपने गुरु को सम्मान देते हैं, जिनकी वजह से वो आज इस अपनी मंजिल तक पहुंचे हैं। शिक्षक समाज ही नहीं, बल्कि राष्ट्रनिर्माण का महत्वपूर्ण स्तम्भ हैं। डॉ. राधाकृष्णन उच्च कोटि के शिक्षक, दार्शनिक एवं प्रखर राष्ट्रवादी नेता था। वह भारतीय संस्कृति के वाहन, ज्ञान के अपार सागर थे। उनका जीवन हम सभी के लिए प्रेरणा का उदाहरण है। वे सोवियत रूस में राजदूत, बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी और आंध्र यूनिवर्सिटी में कुलपति जैसे महत्वपूर्ण पदों को सुशोभित किया। आप भी इस मौके पर अपने -अपने गुरुजनों को दे सम्मान और शेयर करें ये शुभकामना संदेश
गुरु तेरे उपकार को मैं अज्ञानी कैसे चुकाऊं
मोल होता है कीमती हीरे-मोती का,
लेकिन हमारे गुरु तो हैं अनमोल
Happy Teacher’s day
अक्षर-अक्षर हमें सिखाते शब्द-शब्द का अर्थ बताते,
कभी प्यार से कभी डांट से, जीवन जीना हमें सिखाते।
Happy Teacher’s day
गुरु का महत्व कभी होगा ना कम
भले कर लें कितनी भी उन्नति हम,
इंटरनेट भी देता है हमें ज्ञान
लेकिन गुरु का दर्जा, सबसे है ऊपर
Happy Teacher’s day
आप मेरे लिए एक शिक्षक ही नहीं बल्कि आप मेरे रोल मॉडल, मेरे अच्छे दोस्त और मेरे मेंटर हो, आपने मेरे लिए क्लास के बाहर और क्लास के अंदर, जो किया उसके लिए धन्यवाद, हैप्पी टीचर्स डे
आपसे ही सीखा, आपसे ही जाना
आप ही को हमने गुरु है माना
सीखा है सब कुछ आपसे हमने
कलम का मतलब आपसे है जाना
Happy Teacher’s day
ऐप पर पढ़ें