Himachal:एक सप्ताह बाद छोटे वाहनों के लिए खुला कालका-शिमला नेशनल हाईवे, लोगों को राहत – Kalka-shimla National Highway Near Chakkimod Restored After Seven Days


Kalka-Shimla National Highway near Chakkimod restored after seven days

कालका-शिमला हाईवे बहाल।
– फोटो : संवाद

विस्तार


कालका-शिमला नेशनल हाईवे एक सप्ताह बाद मंगलवार सुबह 11:45 बजे छोटे वाहनों के लिए बहाल कर दिया गया है। प्रशासन की टीम मौके पर मौजूद रही। सबसे पहले पुलिस के वाहनों को भेजा गया। उसके बाद आम जनता के लिया हाईवे खोला गया। हालांकि, एनएच खोलने के करीब 15 मिनट बाद 12:00 बजे दोबारा से पहाड़ी से भूस्खलन हो गया। इससे करीब 20 मिनट तक फिर से एनएच बंद करना पड़ा। गनीमत रही कि इस दौरान यहां से एक ही गाड़ी गुजर रही थी जो तुरंत निकल गई। 12:20 बजे दोबारा से एनएच खोल दिया गया, जिसके बाद छोटे वाहन सुचारू रूप से चलते रहे। वहीं, बसों को भी इसमें शिफ्टिंग के साथ शुरू किया गया। लोग चक्कीमोड़ तक बसों में जा रहे थे। यात्री ढही सड़क से पैदल चलकर कुछ आगे से फिर दूसरी बसों में जा रहे थे। डीएसपी सोलन भीष्म ठाकुर के अनुसार यदि मौसम ठीक रहा तो बुधवार दोपहर तक बसों के लिए भी एनएच को खोल दिया जाएगा।

पहले किया निरीक्षण, फिर खोला एनएच

नेशनल हाईवे खोलने से पहले एनएचएआई की ओर से प्रोजेक्ट डायरेक्टर आनंद दहिया, टीम लीडर भूपेंद्र सिंह व फोरलेन कंपनी के प्रोजेक्ट मैनेजर बलविंद्र सिंह सहित प्रशासन की टीम ने पूरी सड़क का निरीक्षण किया। निरीक्षण करने के बाद ही एनएच को खोला गया। इस दौरान सैकड़ों वाहन चालक सड़क खुलने का इंतजार कर रहे थे।

 



Source link

Leave a Comment