Himachal:चंडीगढ़-शिमला एनएच-5 पर भूस्खलन के बाद राजमार्ग का 40 मीटर लंबा हिस्सा बहा, यातायात हुआ बंद – Road Collapses On Kalka-shimla Highway In Himachal Pradesh Solan Traffic Stopped After Landslide


विस्तार


हिमाचल प्रदेश के सोलन जिले में कालका-शिमला नेशनल हाईवे पांच पर चक्की मोड के पास सड़क का ज्यादातर हिस्सा ढह गया। वहीं दूसरी ओर सड़क पर भारी मात्रा में भूस्खलन हो गया है। जिससे देर रात 02:45 बजे से वाहनों की आवाजाही पर ब्रेक लगा है। 

Trending Videos

सोलन पुलिस की ओर से वाहनों को वैकल्पिक मार्ग पर डायवर्ट किया गया है। मौके पर पुलिस की तैनाती की गई है। इसी के साथ वाहन चालकों के लिए रुट प्लान भी डाला गया है ताकि वह आसानी से आवाजाही की जा सके। 

शिमला की ओर आने वाली दूध, ब्रेड समेत अन्य गाड़ियां अभी तक नहीं पहुंची है। वहीं वैकल्पिक मार्ग धर्मपुर-कसौली-परवाणू संकरा होने से जाम की समस्या बनी हुई है।

 



Source link

Leave a Comment