Himachal:भारी बारिश से हुए नुकसान का जायजा लेने कुल्लू पहुंचे नितिन गडकरी, बाढ़ पीड़ितों से भी मिले – Union Minister Nitin Gadkari Reached Kullu To Take Stock Of The Damage Caused By Heavy Rains, Also Met The Flo


विस्तार

हिमाचल में भारी बारिश से हुए नुकसान का जायजा लेने के लिए केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी मंगलवार सुबह कुल्लू पहुंचे। भुंतर हवाई अड्डे में नितिन गडकरी के स्वागत के लिए बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे। भुंतर पहुंचते ही उन्होंने वाया बजौरा किरतपुर-मनाली फोरलेन को बाढ़ से हुए नुकसान का जगह-जगह गाड़ी से उतरकर जायजा लिया और प्रभावित लोगों से बात की। उन्होंने पारला भुंतर, कुल्लू, रायसन, दोहलुनाला, पतलीकुहल, 16 मील, 17 मील, कलाथ और आलू ग्राउंड मनाली में सड़क मार्ग से ही नुकसान का जायजा लिया।

Trending Videos

 मनाली में गडकरी ने भारी बारिश व बाढ़ से क्षतिग्रस्त हुए फोरलेन का निरीक्षण किया। कुल्लू पहुंचने से पहले गडकरी ने मंडी में बाढ़ प्रभावित इलाकों और फोरलेन का हवाई निरीक्षण किया। इस दौरान उनके साथ मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू के अलावा लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह व नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर भी मौजूद रहे। हेलिकाप्टर में विक्रमादित्य ने केंद्रीय मंत्री, मुख्यमंत्री व अन्य के साथ सेल्फी भी ली। बताया जा रहा है कि फोरलेन का निरीक्षण करने के बाद नितिन गडकरी ने नग्गर के बड़ागढ़ रिजॉर्ट में एनएचएआई के साथ बैठक की।

बता दें, बीते दिनों में भारी बारिश, बाढ़ व बादल फटने से सबसे अधिक फोरलेन को नुकसान कुल्लू और मनाली में हुआ है। यहां पर कई स्थानों पर तो फोरलेन का नामोनिशान तक मिट गया है। बारिश और बाढ़ से कारण एनएचआई को भारी नुकसान हुआ है। इसी तरह कालका-शिमला फोरलेन को भी काफी नुकसान पहुंचा है। 



Source link

Leave a Comment