Indigo aircraft Engine failure going from Patna to Delhi passengers chaos flight safe landing


पटना से दिल्ली जा रही इंडिगो के विमान का इंजन शुक्रवार सुबह खराब हो गया। पटना एयरपोर्ट से उड़ान भरने के तीन मिनट बाद ही विमान के एक इंजन में गड़बड़ी पाई गई। पायलट ने सूझबूझ दिखाते हुए विमान को तुरंत पटना एयरपोर्ट पर सुरक्षित लैंड करा दिया है। पटना एयरपोर्ट के डायरेक्टर ने इसकी पुष्टि की है। विमान में सवार सभी यात्री सुरक्षित बताए जा रहे हैं। विमान के इंजन में अचानक आई खराबी से हवा में यात्रियों की सांसें अटक गईं।

एयरपोर्ट डायरेक्टर अंचल प्रकाश ने शुक्रवार को बताया कि दिल्ली जाने वाली इंडिगो फ्लाइट 6E 2433 ने प्रस्थान के 3 मिनट बाद ही एक इंजन के फेल होने की सूचना दी। विमान को सुबह 9:11 बजे पटना एयरपोर्ट पर सुरक्षित रूप से उतारा गया। एयरपोर्ट पर अन्य सभी विमानों के परिचालन सामान्य हैं।

उन्होंने बताया कि इंडिगो फ्लाइट में 181 यात्री सवार और क्रू के आठ सदस्य सवार थे। आपात लैंडिंग की वजह से पटना एयरपोर्ट पर फंसे इन यात्रियों को दूसरे विमान में दोपहर 12 बजे तक दिल्ली भेजने की तैयारी है।

स्पाइसजेट विमान के इंजन में लग चुकी है आग
पिछले साल जून महीने में पटना से दिल्ली के लिए उड़ान भरने वाले स्पाइसजेट विमान के इंजन में आग लग गई थी। इंजन से धुआं उठने के बाद यात्रियों में हड़कंप मच गया था। हालांकि, पायलट और एटीसी ने तुरंत एक्शन लेते हुए फ्लाइट की वापस पटना एयरपोर्ट पर लैंडिंग करा दी। इससे बड़ा हादसा टल गया था। बताया गया कि बर्ड हिट की वजह से यह हादसा हुआ था।

हमें फॉलो करें

ऐप पर पढ़ें





Source link

Leave a Comment