iPhone के लिए मां-बाप ने 8 महीने के बेटे को ‘बेच’ दिया, जमकर मौज की, 7 साल की बेटी को भी…


आईफोन सिर्फ एक स्मार्टफोन नहीं है, स्टेटस सिंबल बन गया है. कई लोगों के लिए आप तभी कूल हैं जब आपके पास आईफोन हो. इस चक्कर में कुछ लोग आईफोन खरीदने के लिए उधार लेते हैं, ईएमआई बनवाते हैं. ऐसे कई मीम्स भी वायरल होते रहते हैं, जिनमें आईफोन खरीदने के लिए किडनी और शरीर के दूसरे अंगों को बेचने वाला मजाक किया जाता है. लेकिन क्या हो अगर सच में आईफोन रखने का भूत जिंदगी से ज्यादा अहम हो जाए. बंगाल के नॉर्थ 24 परगना जिले में एक ऐसा मामला सामने आया है. यहां एक दंपती ने कथित रूप से आईफोन खरीदने के लिए अपना बच्चा बेच दिया.

मामला नॉर्थ 24 परगना जिले के गांधीनगर इलाके का बताया गया है. यहां रहने वाले आरोपी दंपती का एक आठ महीने का बेटा है. उन पर उसे दो लाख रुपये में बेच देने का आरोप है. ये भी आरोप है कि बच्चा बेचने के बाद पति-पत्नी ने मिलकर ‘आईफोन खरीदा’ और बचे हुए पैसों से दीघा और मंदारमणि ‘घूमने’ गए. यहां कथित रूप से दोनों ने खूब सारी शॉपिंग की और रील्स बनाए.

आजतक से जुड़े दीपक देबनाथ की रिपोर्ट के मुताबिक आरोपी पति जयदेव चौधरी और उसकी पत्नी साथी चौधरी की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं थी. रविवार 23 जुलाई को साथी का अपने सास-ससुर से विवाद हो गया. मारपीट भी हुई. पुलिस ने सास-ससुर को गिरफ्तार कर लिया. इसी बीच आस आस-पड़ोस के लोगों ने साथी के हाथ में महंगा फोन देखा. उन्हें शक हुआ. पड़ोसियों ने गौर किया कि दंपती का बच्चा भी कई दिनों से नज़र नहीं आ रहा. उन्होंने इस बारे में कपल से पूछा, लेकिन कोई सीधा जवाब नहीं मिला.

इधर पुलिस आरोपी महिला के ससुर कानाई चौधरी से पूछताछ कर रही थी. पता चला कि उनका बेटा जयदेव चौधरी फरार है. कानाई चौधरी ने पुलिस को बताया कि उनका बेटा और बहू उन पर अत्याचार करते थे. कानाई ने जब बच्चे के बारे में पूछा तो बेटा-बहू ने उन्हें बताया था कि वो बहू के मायके में है. रिपोर्ट के मुताबिक, हालांकि कुछ बातों से कानाई को शक हुआ कि बच्चे को बेच दिया गया है. ये बात उन्होंने पुलिस को बताई. पूछताछ के बात कानाई चौधरी और उनकी पत्नी को जाने दिया गया.

इसके बाद साथी चौधरी को गिरफ्तार किया गया. रिपोर्ट के मुताबिक उसने पुलिस के सामने कबूल किया कि दोनों पति-पत्नी ने बच्चे को बेचा. लेकिन इसकी वजह हैरान करने वाली थी. आरोपी ने बताया कि उन्होंने इन पैसों से आईफोन खरीदा, कई इलाकों में घूमने गए और इंस्टाग्राम रील्स भी बनाईं.

रिपोर्ट के मुताबिक बच्चे को पास ही के इलाके खरदाह में रहने वाली प्रियंका घोष ने खरीदा था. पुलिस ने प्रियंका को पकड़ लिया है. इस मामले में स्थानीय पार्षद तारक गुहा ने बताया,

‘बच्चे को बेचने के बाद जयदेव शनिवार (22 जुलाई) रात को अपनी सात साल की बेटी को भी बेचने की कोशिश कर रहा था.’  

बंगाल पुलिस मामले की जांच कर रही है. जयदेव की तलाश जारी है.



Source link

Leave a Comment