Kalka-shimla Nh Closed:आज भी हाईवे बहाल होने के आसार कम, फिर गिरे पत्थर और मलबा – Kalka Shimla National Highway Five Restoration Work On Progress Weather Creates Obstacles


विस्तार

कालका-शिमला नेशनल हाईवे पांच पर चक्कीमोड़ के समीप राजमार्ग को बहाल करने का कार्य जारी है लेकिन यहां पर लगातार भूस्खलन हो रहा है। जैसे-जैसे मशीनें पहाड़ी से आए मलबे को हटा रही हैं। वैसे ही अधिक मात्रा में पत्थर व मलबा सड़क पर आ रहा है। इस कारण चक्कीमोड़ के समीप अभी नेशनल हाईवे पूरी तरह से बंद है।

Trending Videos

हालांकि जिला प्रशासन की ओर से सड़क को आज बहाल करने का दावा किया गया है। लेकिन मौके पर देखकर ऐसा लग रहा है कि हाईवे आज भी नहीं खुल सकता है। शनिवार दिन तक चक्कीमोड़ में दोनों ओर से काम कर रही पोकलेन मशीन काफी हद तक मलबा हटा चुकी थीं। लेकिन 12:45 बजे हजारों टन मलबा फिर सड़क पर आ गया है। वहीं मौसम भी बहाल कार्य में बाधा बन रहा है।



Source link

Leave a Comment