Kalka-shimla Nh Closed:फिर हुआ भूस्खलन, सड़क पर बना दलदल, कल खुलेगा नेशनल हाईवे – Kalka Shimla National Highway Five Landslide On Road Amid Heavy Rain


विस्तार

चक्कीमोड़ के नजदीक क्षतिग्रस्त कालका-शिमला नेशनल हाईवे पांच सोमवार को भी नहीं खुल पाया। अब कंपनी के अधिकारी इसे मंगलवार दोपहर तक बहाल करने का दावा कर रहे हैं। इससे पहले कंपनी ने सोमवार दोपहर को सड़क शुरू करने की पूरी तैयारी कर ली थी, 90 फीसदी काम भी पूरा हो गया था। लेकिन सोमवार सुबह करीब 7:15 बजे बारिश के दौरान पहाड़ी से मलबा आ गया और नेशनल हाईवे फिर से बंद हो गया। उसके बाद दोपहर करीब 1:30 बजे फिर से कुछ मलबा पहाड़ी से गिरने के कारण बनाई गई सड़क दब गई। जिससे अब दोबारा से मलबा हटाने के लिए मशीनें लगाई गई हैं।

Trending Videos

छह दिन से नहीं खुल पाया एनएच

बीते मंगलवार को देर रात नेशनल हाईवे का एक हिस्सा ढह गया था। जिसके बाद एनएच को वाहनों के लिए बंद कर दिया था। वहीं वीरवार को हाईवे के दोनों हिस्से ढह गए। जिसके बाद कंपनी के अधिकारियों ने दो दिन में इसे सुचारू करने का दावा किया था। मगर आज एक सप्ताह बाद भी एनएच शुरू नहीं हो पाया है। इससे प्रदेश में करोड़ों रुपये का नुकसान हो गया है।

पट्टामोड़ के पास भी 20 मिनट बंद रहा एनएच

कालका शिमला नेशनल हाईवे में कुमारहट्टी के समीप पट्टा मोड़ में भी सोमवार दोपहर को मलबा आने से करीब 20 मिनट तक बंद रहा। इससे एनएच पर दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतारें लग गईं। मौके पर तुरंत जेसीबी बुलाई गई। जेसीबी ने मलबा हटाया, जिसके बाद सड़क सुचारू हो पाई।

पहाड़ी से मलबा न गिरे, लोगों ने की पूजा

चक्कीमोड़ के समीप बार-बार पहाड़ी से मलबा न आए इसे लेकर स्थानीय कोटी नाभ पंचायत की प्रधान संध्या देवी समेत अन्य पंचायत प्रतिनिधियों, ग्रील कंपनी के डिप्टी मैनेजर पंकज व संजीव कुमार ने इंद्र देव, स्थान देवता व खवाजा देव की पूजा अर्चना की। इस दौरान यहां पर प्रसाद भी बांटा गया। इस दौरान लोगों ने प्रार्थना की कि बारिश बंद हो जाए और पहाड़ी से बार-बार मलबा न गिरे ताकि एनएच सुचारू हो सके।


फोरलेन निर्माण कंपनी के प्रोजेक्ट मैनेजर बलविंद्र सिंह ने बताया कि कंपनी के कर्मचारी रात दिन सड़क को बहाल करने में जुटे हैं। लेकिन इस स्थान पर कई बार पहाड़ से मलबा गिर रहा है। इससे दिक्कतें आ रही हैं। यदि मौसम ने साथ दिया तो मंगलवार दोपहर तक छोटे वाहनों के लिए यातायात सुचारू कर दिया जाएगा।



Source link

Leave a Comment