Lucknow News :लखनऊ में हजरतगंज के केनरा बैंक में लगी भीषण आग, मौके पर पहुंची दमकल की गाड़ियां – Lucknow News: Massive Fire Broke Out In Canara Bank Of Hazratganj In Lucknow, Fire Engines Reached The Spot.


विस्तार

लखनऊ में हजरतगंज में नवल किशोर रोड पर स्थित सत्या बिजनेस पार्क बिल्डिंग की पहली मंजिल पर सोमवार शाम आग लग गई। फाइनेंस और रियल एस्टेट कंपनी का दफ्तर जलकर राख हो गया। इस दौरान दफ्तरों में काम करने वाले करीब 30 कर्मचारी भीतर फंस गए। चीख पुकार मच गई। भीतर फंसे लोग खिड़की के शीशे तोड़कर बाहर छज्जे पर आए और फिर स्थानीय लोगों ने सीढि़यां लगाकर उनको उतारा। इस दौरान कई लोग मामूली रूप से चोटिल हो गए। दमकलकर्मी करीब एक घंटे में पूरी तरह से आग पर काबू पा सके।

बिल्डिंग के ग्राउंड फ्लोर पर केनरा बैंक का दफ्तर है। पहली मंजिल पर पूनावाला हाउसिंग लोन कंपनी व रुद्रा प्रॉपर्टी का दफ्तर है। पुलिस के मुताबिक शाम करीब छह बजे हाउसिंग लोन के दफ्तर में आग लग गई। जब तक वहां मौजूद कर्मचारी कुछ समझ पाते आग फैल गई। उससे सटे रुद्रा प्रॉपर्टी का दफ्तर भी जलने लगा। दफ्तरों के भीतर भगदड़ मच गई। स्थानीय लोगों ने पुलिस व दमकल को सूचना दी। इस दौरान भीतर फंसे लोग खिड़की के शीशे तोड़-तोड़कर छज्जे पर आने लगे। वक्त रहते ये भी एक एक कर बाहर आ गए। उससे सटी बिल्डिंग के छज्जे पर गए। वहां से लोगों ने सीढि़यां लगाकर उनको उतार लिया। सीएफओ मंगेश कुमार ने बताया कि किसी तरह सकी जनहानि नहीं हुई है। पांच गाड़ियों की मदद से आग पर काबू पाया गया। शुरुआती जांच में शॉर्ट सर्किट से आग लगने की बात सामने आई है। बाकी जांच की जा रही है।

शॉर्ट सर्किट से लगी थी आग, जारी होगा नोटिस

सीएफओ ने बताया कि शुरुआती जांच में शॉर्ट सर्किट से आग लगने की बात सामने आई है। बाकी जांच की जा रही है। वहीं बिल्डिंग से निकलने का कोई दूसरा रास्ता नहीं है। बिल्डिंग मालिक को नोटिस जारी किया जा रहा है। एनओसी है या नहीं इसकी भी जांच की जा रही है। जांच पूरी होने के बाद उचित कार्रवाई की जाएगी।



Source link

Leave a Comment