MP Elections 2023: मध्य प्रदेश विधानसभा चुनावों को लेकर केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने पूरी तरह से एमपी बीजेपी की कमान अपने हाथों में ले रखी है. महज दो महीने के अंदर ही अमित शाह ने 4 से 5 बार राज्य का दौरा कर लिया है. इतना ही नहीं, चुनावों को नजदीक देख शाह मध्य प्रदेश में ही रात बिता रहे हैं. बीते दिनों भोपाल आए केन्द्रीय गृहमंत्री ने करीब 3.30 घंटे बैठक लेने के बाद भोपाल में ही रात्रि विश्राम किया. हालांकि, ये देखा जा सकता है कि प्रदेश को अपना कीमती समय देने के बाद भी भाजपाई अमित शाह की अनदेखी कर रहे हैं. इसका प्रत्यक्ष उदाहरण सोमवार को भोपाल के नजदीकी जिले सीहोर में देखने को मिला.
दरअसल, सीहोर जिला मुख्यालय पर सोमवार को भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं का सम्मेलन आयोजित किया गया. कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में मध्य प्रदेश शासन के उच्च चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास कैलाश सारंग मौजूद रहे. हैरत की बात तो यह है कि आयोजित कार्यक्रम के दौरान मंच पर लगे पोस्टर और स्वागत द्वार से केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह का फोटो ही नदारद रही, जबकि इस मंच पर लगे पोस्टर और स्वागत द्वार पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, जेपी नड्डा, केन्द्रीय कृषि मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा सहित तमाम नेताओं की तस्वीर मौजूद थी. बस कमी थी तो अमित शाह की.
विधायक कार्यालय परिसर में हुआ सम्मेलन
बता दें सीहोर विधानसभा क्षेत्र का बीजेपी कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन विधायक सुदेश राय के कार्यालय परिसर लीसा टॉकीज मैदान पर किया गया. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में प्रदेश के चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग शामिल हुए. आयोजन में शामिल होने आए मंत्री सारंग का विधायक राय व नगर पालिका अध्यक्ष प्रिंस राठौर द्वारा स्वागत किया गया.
सैकड़ों कार्यकर्ता हुए शामिल
बता दें सीहोर विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ता सम्मेलन में श्यामपुर, दोराहा, अहमदपुर, चांदबड़, बरखेड़ाहसन सहित अनेक गांवों के कार्यकर्ता आयोजन में शामिल हुए. कार्यक्रम में बीजेपी जिलाध्यक्ष रवि मालवीय, पूर्व जिलाध्यक्ष सीताराम यादव, जिला महामंत्री रवि नागले, नगर पालिका के पूर्व अध्यक्ष नरेश मेवाड़ा सहित अनेक कार्यकर्ता मौजूद थे. कार्यक्रम को मुख्य अतिथि विश्वास कैलाश सारंग, विधायक सुदेश राय सहित अनेक नेताओं ने संबोधित किया.
आगे से ध्यान रखा जाएगा
जब इस मामले में सीहोर जिले के भारतीय जनता पार्टी अध्यक्ष रवि मालवीय से बात की तो उन्होंने बताया कि कार्यक्रम के दौरान होर्डिंग पोस्टर में शीर्ष नेतृत्व के फोटो लगाए गए हैं. प्रोटोकॉल केअनुसार प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, सीएम शिवराज सिंह चौहान और बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा के फोटो लगाए गए हैं. रहा सवाल गृहमंत्री अमित शाह की फोटो का तो आगे से ध्यान रखा जाएगा.
यह भी पढ़ें: MP Elections 2023: चुनाव के लिए बीजेपी ने खास रणनीति, दूसरे राज्यों के विधायक होंगे 230 सीटों पर तैनात