04:47 PM, 09-Aug-2023
राहुल गांधी ने कहा मैंने भारत जोड़ो यात्रा में नारा दिया था- नफरत के बाजार में हम मोहब्बत की दुकान चलाते हैं। मैं आपका सिपाही हूं। दिल्ली में रहता हूं। जब भी चाहे मुझे राजस्थान बुला लो, अपने घर में बुला लो, मैं दिल से आपकी मदद करना चाहता हूं।
04:46 PM, 09-Aug-2023
04:46 PM, 09-Aug-2023
राहुल गांधी ने कहा- बीजेपी ने मणिपुर में भारत माता की हत्या की। पीएम चाहें तो दो तीन दिन में इस आग को बुझा सकते हैं। सेना को कहें दो दिन में आग बुझा दो तो बुझा सकते हैं। लेकिन, पीएम तो मणिपुर को भड़काना चाहते हैं। तीन महीने हो गए, एक शब्द नहीं बोला। जहां भी ये जाते हैं भड़का देते हैं। राहुल गांधी ने कहा कि मैंने ये बात आज संसद में भी कही थी।
04:39 PM, 09-Aug-2023
वह जंगल में किस तरह जीता था। तीर कमान से मच्छी मरता था। उसके माता-पिता किस प्रकार जीते थे। मुझे बहुत अच्छी लगती थी। मैं शायद 45 साल पुरानी बात कह रहा हूं। मैंने दादी से पूछा आदिवासी शब्द का क्या मतलब है। वो आदिवासियों से बहुत प्यार मोहब्बत करती थीं, आपसे बहुत गहरा रिश्ता उनका था। मुझे याद है उन्होंने क्या कहा ? उन्होंने कहा यह हिंदुस्तान के पहले निवासी हैं। जो हमारी भारत की जमीन है यह पहले आदिवासी की जमीन थी। हमारे मॉर्डन लोगों को आदिवासियों से जीवन जीना सीखना चाहिए। जल, जंगल जमीन से क्या रिश्ता होना चाहिए उनसे सीखना चाहिए। मेरे दिमाग मे ये बात बैठ गई कि आदिवासी इस जमीन के पहले निवासी थे।
उन्होंने कहा- पहले देश की पूरी जमीन आदिवासियों की हुआ करती थी। आहिस्ते आहिस्ते उनको धकेला गया। हिंदुस्तान के ओरिजनल मालिक आदिवासी यहां मानगढ़ में अंग्रेजों की गोली खाकर शहीद हुए। यह पूरा का पूरा देश आपका है। हम चाहते हैं आपको मौका मिलना चाहिए। आप अपने बच्चों के लिए जो भी सपना देखना चाहते हैं, वो पूरा होना चाहिए। वह (भाजपा) कहती है आप आदिवासी नहीं बनवासी हो। यह गलत है BJP और RSS कहती है कि आप जंगल में रहो, आपके बच्चे डॉक्टर, इंजीनियर, इंडस्ट्रियलिस्ट नहीं बनें, हवाई जहाज नहीं उड़ाएं, प्रोफेसर नहीं बने, वो आपके वनवासी का पट्टा बांधना चाहते हैं। वो चाहते हैं आप वन में ही रहो आगे नहीं बढ़ो। लेकिन, कांग्रेस की सोच है आप और आपके बच्चे आगे बढ़े।
04:21 PM, 09-Aug-2023
सीएम गहलोत ने कहा कि 10 अगस्त से इंदिरा गांधी के नाम से निशुल्क स्मार्ट फोन 40 लाख महिलाओं को दिए जाएंगे। 15 अगस्त से निशुल्क राशन किट दी जाएंगी। इंदिरा गांधी के नाम से रसोई चलाई जा रही है। हम चाहेंगे कि राजस्थान में भी जातिगत जनगणना शुरू हो, जो जिसका हक है उसे मिलेगा। सीएम गहलोत ने कहा- इस बार हमने जो गवर्नेंस दी है, फैसले लिए हैं। मिनिमम इनकम गारंटी एक्ट बनाया है। अबकी बार भाजपा कितना ही लोगों को भड़काने की कोशिश करे, राहुल गांधी के आशीर्वाद से फिर से राजस्थान में कांग्रेस सरकार रिपीट होगी।
04:19 PM, 09-Aug-2023
सीएम गहलोत ने कहा- आदिवासी प्रकृति के पूजक होते हैं। मैं 50 साल से राजनीति में हूं। आदिवासियों के लिए काम किया है। इंदिरा गांधी और बाद में सोनिया गांधी के समय जब मनमोहन सिंह की सरकार थी, आदिवासियों और गरीबों के कल्याण की योजनाएं लाए। गरीब-अमीर की खाई नहीं बननी चाहिए। उसी आधार पर मैंने अपना बजट पेश किया है। राहुल गांधी ने जो कहा था उसी भावना से घोषणाएं की हैं। संत गोविंद गुरु, राणा पूंजा, बिरसा मुंडा को देश आज याद करता है। सीएम गहलोत ने कहा मणिपुर मामले पर केंद्र सरकार सो रही है। हमारे स्वाभिमान पर पीएम ने मणिपुर से राजस्थान की तुलना करके चोट की है।
04:16 PM, 09-Aug-2023
सभा को संबोधित करते हुए सीएम अशोक गहलोत ने कहा- मैं सबसे पहले अपनी और आप सबकी ओर से पूरे प्रदेश की जनता की ओर से मानगढ़ की पहाड़ी पर जहां गोविंद गुरु के नेतृत्व में 1500 आदिवासियों ने बलिदान किया और आज ही के दिन विश्व आदिवासी दिवस भी है। हमने आज के दिन को राजकीय अवकाश भी घोषित किया है।
सीएम गहलोत ने कहा- पीएम मोदी ने मानगढ़ धाम के विकास के लिए वादा पूरा नहीं किया। हमने 100 करोड़ रुपये की लागत से इसके विकास के लिए शुरुआत की है। वागड़ क्षेत्र में 33 करोड़ की लागत से पुल बनाया जाएगा। सिंचाई के लिए हजारों खेतों को यहां पानी मिलेगा। मैंने कहा आप मांगते मांगते थक जाओगे, मैं देते देते नहीं थकूंगा। वादा मैंने निभाया है। यहां 2000 शिक्षकों का स्थानांतरण होगा, उसकी जगह हम स्थानीय आदिवासी भाइयों को लगाएंगे। सीएम ने कहा कि वागड़ का चंहुमुखी विकास हो ये हमारा सपना है।
04:10 PM, 09-Aug-2023
डोटासरा बोले- राहुल गांधी आज फिर दहाड़ लगाने आए हैं
राजस्थान कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा -सबसे पहले हम उस शेर का अभिनंदन करते हैं जिसने देश में 4000 किलोमीटर की पैदल यात्रा निकाली और घमंडी केंद्र सरकार को बता दिया कि देश की जनता की आवाज सुननीरल होगी। आज फिर मानगढ़ धाम से राहुल गांधी दहाड़ लगाने आए हैं। डोटासरा ने कहा कि सांसद में राहुल गांधी ने केंद्र सरकार को रावण रूपी बताया है। महंगाई और गरीबी नहीं हटाई, केवल अहंकार में डूबे हुए हैं। राहुल के नेतृत्व में हम 2023 में फिर से राजस्थान में भारी बहुमत से कांग्रेस सरकार बनाएंगे। आदिवासी भाइयों को साथ लेकर हम आगे बढ़ेंगे। 2024 में मोदी सरकार का तख्ता पलट करेंगे।
04:07 PM, 09-Aug-2023
सचिन पायलट बोले- चार राज्यों में सरकार बनाएंगे
सभा को संबोधित करते हुए सचिन पायलट ने कहा कि मुझे खुशी है कि राहुल गांधी आदिवासी दिवस मनाने के लिए आज हमारे बीच मौजूद हैं। षड्यंत्र पूर्वक राहुल गांधी को लोकसभा सदस्यता से वंचित किया गया था, लेकिन वापस सदस्य के रूप में स्थापित होने के बाद राहुल गांधी आज हमारे बीच आए हैं। राहुल गांधी ने संसद में अविश्वास प्रस्ताव पर भी जमकर बोला। सचिन पायलट ने कहा आज से 5 साल पहले आप बांसवाड़ा आए थे। उसका परिणाम था कि वागड़ की धरती पर हमें बड़ा जनसमर्थन मिला और हमारी सरकार बनी। सचिन पायलट ने कहा कि आज आप फिर बांसवाड़ा आए हैं, फिर से हमारी कांग्रेस सरकार बनेगी। चारों राज्यों में कांग्रेस सरकार आएगी। पायलट ने कहा कि डबल इंजन वाली सरकार का मेन ईंजन 2024 में असफल कर दो। मुझे पूरा विश्वास है आज की इस सभा के बाद कांग्रेस पार्टी का झंडा पूरे देश में फहरेगा।
04:04 PM, 09-Aug-2023
राहुल गांधी ने आदिवासी महिला को इंदिरा गांधी के नाम से निशुल्क स्मार्ट फोन दिया। साथ ही महिलाओं को निशुल्क राशन किट भी दिया। जिसके पैकेट पर सीएम अशोक गहलोत की तस्वीर छपी है। गहलोत सरकारा ने राहुल गांधी से निशुल्क स्मार्ट फोन और निशुलक राशन किट देने की योजना की शुरुआत करा दी है।
03:52 PM, 09-Aug-2023
03:42 PM, 09-Aug-2023
कांग्रेस नेता राहुल गांधी मानगढ़ धाम पहुंच गए हैं। यहां सबसे पहले उन्होंने मानगढ़ स्मारक पर श्रद्धांजलि की अर्पित की। इसके बाद मंच पर उनका स्वागत किया गया।
03:39 PM, 09-Aug-2023
पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा और पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट मानगढ़ धाम के हेलीपैड पर पहुंच गए हैं। वे यहां से राहुल गांधी को रिसीव कर मानगढ़ धाम में सभा स्थल तक लाएंगे। उधर, मंच पर लगे होर्डिंग में राहुल गांधी, सोनिया गांधी, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी, प्रदेश प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधवा, सीएम अशोक गहलोत, पीसीसी चीफ डोटासरा के साथ ही पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट को भी जगह दी गई।
03:38 PM, 09-Aug-2023
मंत्री शकुंतला रावत ने कहा आज के दिन मानगढ़ धाम में मेला भरता है, क्योंकि आज ही के दिन गोविंद गुरु ने आदिवासी गौरव के लिए सर्वस्व न्योछावर किया था। आदिवासी वनवासी हैं, आदिदेव महादेव और भैरोंजी रहे। आपका उनसे रिश्ता है।
03:25 PM, 09-Aug-2023
मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री की सभा और कार्यक्रम में सीएम अशोक गहलोत को नहीं बुलाया गया। उनका नाम हटा दिया गया। ये राजस्थान का अपमान है, मेवाड़ और मारवाड़ का अपमान है। खाचरियावास ने आदिवासियों से कहा क्या आप इस अपमान का बदला पीएम मोदी से लोगे या नहीं ? उन्होंने चुनाव में कांग्रेस को वोट देकर जीत दिलाने और बीजेपी को हराने की अपील की। इस दौरान मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने कहा यदि इस तिरंगे को मजबूत करना है तो मेरे सुर मजबूत करो।