under construction indoor stadium collapses in Telangana 3 dead


तेलंगाना के रंगारेड्डी जिला स्थित मोइनाबाद गांव में एक बड़ा हादसा हुआ है। यहां पर एक इनडोर स्टेडियम के निर्माण के दौरान दीवार का एक हिस्सा गिर जाने के चलते तीन लोगों की मौत हो गई। इस हादसे में 10 लोग घायल भी हुए हैं। 

हादसे की सूचना मिलते ही जिम्मेदार मौके पर पहुंच गए। इसके बाद बचाव कार्य भी काफी तेजी से अंजाम दिया जा रहा है। घटनास्थल से आए विजुअल्स में दिखाई दे रहा है कि मौके से टूटी हुई दीवार के मलबे को हटाने का काम किया जा रहा है। बताया जाता है कि जिस इनडोर स्टेडियम की दीवार गिरी है, वह एक प्राइवेट स्टेडियम है।

राजेंद्रनगर के डीएसपी जगदीश्वर रेड्डी के मुताबिक फिलहाल घटनास्थल से एक शव को निकाला जा चुका है। वहीं, अधिकारी मलबे से अन्य शवों को निकालने के प्रयास में जुटे हुए हैं। इसके अलावा हादसे में घायल हुए लोगों को इलाज के लिए स्थानीय अस्पतालों में ले जाया गया है। डीसीपी ने बताया कि बचाव कार्य अभी भी जारी है।

हमें फॉलो करें

ऐप पर पढ़ें





Source link

Leave a Comment