UP Top10 News Today: मारपीट और बलवे के मामले में आगरा की एमपी/एमएलए कोर्ट ने रामशंकर कठेरिया को दो साल की सजा सुनाई है। हालांकि, तुरंत ही उन्हें जमानत दे दी गई। लेकिन इस सजा से उनकी लोकसभा की सदस्यता ख़तरे में पड़ गई है। रिप्रेजेंटेशन ऑफ़ द पीपुल्स एक्ट 1951 की धारा 8 (3) के अनुसार अगर किसी सांसद या विधायक को किसी अपराध में दोषी ठहराया जाता है और उसे दो साल या इससे ज्यादा समय के लिए सजा सुनाई जाती है तो उसकी संसद या विधानसभा की सदस्यता ख़त्म हो जाती है।
वहीं दूसरी ओर नई दिल्ली से कानपुर सेंट्रल को चली 12034 कानपुर शताब्दी एक्सप्रेस की कपलिंग चार मिनट बाद ही खुल गई। ट्रेन इंजन और एसएलआर के बीच की कपलिंग खुलने से इंजन आगे चला गया और कोच पीछे ही छूट गए। झटका लगने से यात्रियों के बीच हड़कंप मचा। चालक दल ने प्रेशर लो होते ही पीछे देखा तो कोच छूट गए थे। चालक ने स्पीड को कंट्रोल किया। इसके बाद इंजन को पुश बैक किया। तब जाकर ट्रेन लगभग 25 मिनट बाद कानपुर के लिए चल सकी। कपलिंग खुलने के मामले में जांच के आदेश दिए गए हैं।
पढ़ें यूपी की टॉप-10 खबरें
1- प्रेमिका के दरवाजे पर प्रेमी ने खुद को गोली से उड़ाया, आत्महत्या करने से पहले पुलिस को दी थी सूचना
अंबेडकर नगर में प्रेम प्रसंग में एक युवक ने प्रेमिका के घर जाकर खुद को गोली मारकर अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली। गोली मारने से पहले प्रेमी ने डायल 112 पर काल करके खुद को गोली मारकर खुदकुशी करने जाने की सूचना भी दी थी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें
2- शताब्दी एक्सप्रेस की कपलिंग खुली, कोचों को छोड़ आगे निकला इंजन
नई दिल्ली से कानपुर सेंट्रल को चली 12034 कानपुर शताब्दी एक्सप्रेस की कपलिंग चार मिनट बाद ही खुल गई। ट्रेन इंजन और एसएलआर के बीच की कपलिंग खुलने से इंजन आगे चला गया और कोच पीछे ही छूट गए। झटका लगने से यात्रियों के बीच हड़कंप मचा। चालक दल ने प्रेशर लो होते ही पीछे देखा तो कोच छूट गए थे। चालक ने स्पीड को कंट्रोल किया। इसके बाद इंजन को पुश बैक किया। तब जाकर ट्रेन लगभग 25 मिनट बाद कानपुर के लिए चल सकी।
पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें
3- चोरी के शक में किशोरों को जबरन पिलाया पेशाब, पेट्रोल का लगाया इंजेक्शन
सिद्धार्थनगर में मानवता को शर्मसार कर देने वाली घटना सामने आई है। चोरी के शक में किशोरों को जबरन पेशाब पिलाया। इसके अलावा पेट्रोल का इंजेक्शन लगाया गया। इसका वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो गया। जिसके बाद एक्शन लेते हुए पुलिस ने आठ नामजद आरोपियों में से छह को गिरफ्तार कर लिया गया है।
पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें
4- ज्ञानवापी: मस्जिद, तहखाने दाखिल हुई ASI टीम, मुस्लिम पक्ष ने ताला खोला
वजूखाने को छोड़कर मस्जिद और तहखाने के अंदर भी सर्वे किया जा रहा है। सर्वे के दौरान मुस्लिम पक्ष ने मस्जिद और तहखाने का ताला खोला। परिसर से बाहर निकलने के बाद मुस्लिम पक्ष के अधिवक्ता मुमताज अहमद ने कहा कि हम लोग सर्वेक्षण के दौरान पूरा सहयोग कर रहे हैं। जहां जहां कहा जा रहा है हम ताला खोल रहे हैं। तहखाने की चाबी के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि हम चाबी उनको क्यों दें? जहां खोलना है, वहां खोल लेंगे? मुमताज अहमद ने यह भी बताया कि एएसआई टीम अभी ऊपरी हिस्से का सर्वे कर रही है। नाप जोख के साथ ही फोटोग्राफी, वीडियोग्राफी की जा रही है।
पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
5- ज्ञानवापी के तहखानों का सर्वे शुरू, मंदिर के प्रतीक मिलने का दावा
हिन्दू पक्ष के वकील अनुपम द्विवेदी ने दावा किया कि अभी तक की जांच में विभिन्न बिंदुओं पर टेंपल आर्किटेक्ट सामने आए हैं। नमाज के कारण दोपहर 12:30 बजे सर्वे को रोक दिया गया। लंच के बाद 2:30 बजे से दोबारा सर्वे शुरू होगा। इसमें दूसरे तहखानों की जांच के साथ ही सभागार के अंदर बारीकियों से सर्वे होगा। अधिवक्ता अनुपम द्विवेदी ने कहा कि एएसआई ने ज्ञानवापी के तहखानों की जांच शुरू की है। वहां हिन्दू मंदिर के निशान मिले हैं।
पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
6- दिसंबर 2024 तक बन जाएगा फोर लेन राम वनगमन मार्ग, सीधे जुड़ेंगे कई जिले
अयोध्या में भगवान राम के भव्य मंदिर निर्माण के साथ ही सरकार ने अब अयोध्या से चित्रकूट तक जिस रास्ते से श्रीराम ने वनवास का सफर तय किया था, उसे नेशनल हाईवे बनाने का काम तेज कर दिया है। यह हाईवे दिसंबर 2024 तक बनकर तैयार हो जाएगा। पांच पैकेजों में इस हाईवे “राम वन-गमन मार्ग” के काम को बांटा गया है।
पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
7- अतीक के बेटे और उसके छह गुर्गों के कब्जे वाली जमीन पर चला बुलडोजर
माफिया अतीक अहमद के बेटे अली और उसके छह गुर्गों के कब्जे वाली जमीन पर शुक्रवार को पीडीए और आवास विकास परिषद ने बुलडोजर चला दिया। पुलिस और प्रशासन की टीम की मौजूदगी में पीडीए ने एक करोड़ 33 लाख 22 हजार 700 रुपये की कीमत की 296 वर्गमीटर जमीन कब्जे से मुक्त कराई।
पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
8- अतीक ने वकील विजय मिश्र को दिया था आईफोन, जेल में होती थी बात
उमेश पाल की हत्या की साजिश रचने और मुखबिरी करने के आरोपित अधिवक्ता विजय मिश्र को भी अतीक ने एक आईफोन दिया था। उसी के फेसटाइम एप से अतीक और अशरफ जेल से बात करते थे। पुलिस अब आरोपी अधिवक्ता विजय मिश्र को कस्टडी रिमांड पर लेने की तैयारी कर रही है। अधिवक्ता से आईफोन की बरामदगी की जाएगी। उसकी चैट हिस्ट्री से पुलिस को कई राज पता चलेंगे।
पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
9- सरयू में मिलेगा जेटी का मजा, गुप्तारघाट से अयोध्या तक जलमार्ग का लुत्फ
आने वाले कुछ ही महीनों में अयोध्या आने वाले पर्यटक सरयू नदी पर जलमार्ग के जरिए घाटों की खूबसूरती का लुत्फ उठाएंगे। इसके लिए दो जेटी जल्द ही सरयू नदी के घाटों पर नजर आएगा। एक जेटी गुप्तारघाट व दूसरा अयोध्या में सरयू नदी के तट पर रहेगा। गुप्तारघाट से अयोध्या तक का सफर पयर्टक दो हाइब्रिड इलेक्ट्रिक बोट के सहारे ले सकेंगे। दिसंबर तक यह बोट भी अयोध्या पहुंच जाएगी।
पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
10- दिल्ली-यूपी में झमाझम बारिश, बिहार में ऑरेंज अलर्ट; उमस से मिलेगी राहत
राजधानी दिल्ली और आसपास के इलाकों में शनिवार को सुबह से ही मौसम सुहाना है। कई जगहों पर झमाझम बारिश भी हो रही है। कई दिनों से बढ़ी उमस की वजह से लोग काफी परेशान थे। ऐसे में बारिश ने राहत दिलाई है। यही हाल उत्तर प्रदेश का भी है। यूपी में भी अगस्त महीने में बारिश की गतिविधियां कम होने की वजह से लोग गर्मी से जूझ रहे हैं। हालांकि अब मौसम विभाग ने खुशखबरी दी है। IMD के मुताबिक अगले तीन दिन उत्तर प्रदेश में हल्की से मध्यम बारिश जारी रहेगी।
पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
यूपी की अन्य खबरें और पल-पल की अपडेट्स जानने के लिए बने रहिए ‘लाइव हिन्दुस्तान’ के साथ।
ऐप पर पढ़ें