Uttarkashi Tunnel Collapse: सुरंग के अंदर फंसे श्रमिकों की पहली तस्वीर आई सामने, सभी सुरक्षित; रेस्क्यू अभियान तेज


जागरण संवाददाता, उत्तरकाशी ‌। सिलक्यारा सुरंग में फंसे 41 श्रमिकों को बचाने को लेकर रेस्क्यू अभियान 24 घंटे संचालित हो रहा है। वहीं, सुरंग के अंदर फंसे श्रमिकों की पहली तस्वीर सामने आई। तस्वीर में सभी श्रमिक सुरक्षित दिखाई दे रहे हैं। सिलक्यारा सुरंग की ओर से अमेरिकन औगर मशीन से एस्केप टनल बनाने का कार्य फिर से शुरू होने वाला है। दिल्ली से आई मैकेनिकल टीम ने अमेरिकन औगर मशीन के कलपुर्जे बदले हैं और मशीन को संचालित करने की तैयारी की जा रही है।

पहली बार श्रमिकों की तस्वीर सामने आई है

भूस्खलन के मलबे में छह पाइप डालने के बाद श्रमिकों तक पहली बार सॉलिड फूड पहुंचाया गया। इसके साथ ही पाइप के जरिए कैमरा भी भेजा गया। जिससे सुरंग के अंदर की तस्वीर सामने आई है। पहली बार श्रमिकों की तस्वीर सामने आई है। जो श्रमिक अंदर फंसे हुए हैं। उन्होंने अधिकारियों से बातचीत भी की है अधिकारियों ने उनका हाल-चाल जाना।

आपदा प्रबंधन हेल्प डेस्क पर कर्मचारी मुस्तैद दिखे

वहीं रात के समय में आपदा प्रबंधन हेल्प डेस्क पर कर्मचारी मुस्तैद दिखे ।लेकिन एनएचआईडीसीएल के कंट्रोल रूम में केवल एक साइड इंजीनियर ही मौजूद मिला। कंट्रोल रूम प्रभारी के अलावा अन्य जिम्मेदार अधिकारी कंट्रोल रूम में नहीं दिखे।

Posted By Jeet Kumar



Source link

Leave a Comment