Varanasi:जमीन पर कब्जा दिलाने पहुंची नायब तहसीलदार ने जड़ा युवती को थप्पड़, वीडियो वायरल होने से हड़कंप – Naib Tehsildar Slapped The Girl Who Came To Get Possession Of The Land, The Villagers Were Enraged


विस्तार

कपसेठी थाना क्षेत्र के भीषमपुर गांव में जमीन पर कब्जा दिलाने पहुंची नायब तहसीलदार प्राची केसरवानी ने मंगलवार को एक युवती को थप्पड़ जड़ दिया। इससे ग्रामीण उत्तेजित हो गए और विरोध करने लगे। ग्रामीणों का गुस्सा भांपकर पुलिस ने वहां से नायब तहसीलदार को हटाया। मामले से नाराज युवती के परिजनों से कपसेठी थाने में तहरीर दी है। इसमें नायब तहसीलदार के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग की है। हालांकि, पुलिस ने मुकदमा नहीं दर्ज किया है। युवती को थप्पड़ मारने का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

Trending Videos

कपसेठी थाना क्षेत्र के भीषमपुर गांव में आबादी की जमीन है। इस पर कई लोग मकान बनाकर रहते हैं। पास ही संजय सिंह की जमीन भी है। मामले को लेकर हाईकोर्ट में याचिका दाखिल की गई। हाईकोर्ट के आदेश पर ही सेवापुरी की नायब तहसीलदार प्राची केसरवानी कपसेठी, मिर्जामुराद और राजातालाब थाने की पुलिस के साथ मंगलवार को जमीन पर कब्जा दिलाने पहुंची। इस पर दूसरे पक्ष के लोगों ने नाराजगी जताई और हाईकोर्ट के आदेश की कॉपी दिखाने की मांग रखी। आरोप है कि नायब तहसीलदार भड़क गईं और युवती को थप्पड़ मार दिया। इसके बाद ग्रामीणों ने नायब तहसीलदार को घेर लिया। मामला बिगड़ता पुलिस ने नायब तहसीलदार को सुरक्षा घेरे में लिया और किसी तरह गाड़ी तक पहुंचाया। जमीन पर कब्जा दिलाए बगैर ही नायब तहसीलदार चली गईं। ग्रामीणों का कहना है कि महिला अधिकारी को संयत बरतना चाहिए। उग्र होकर युवती को पीटना ठीक नहीं है। मामले की शिकायत प्रशासनिक अधिकारियों से की जाएगी। इस सिलसिले में थानाध्यक्ष सतीश यादव ने बताया कि ग्रामीणों को समझाकर शांत करा दिया गया है।

हाईकोर्ट के आदेश के अनुपालन में कार्रवाई के लिए गई थी। वहां एक पक्ष के लोगों ने मुझे धक्का दिया और हमला करने का प्रयास किया। अपने बचाव में मेरा हाथ उठ गया। वायरल वीडियो में आधी बात ही है, जबकि सच्चाई कुछ और है। मेरे ऊपर हमला करने के लिए युवती और उसके परिजन गाड़ी पर भी चढ़ गए थे।-प्राची केसरवानी, नायब तहसीलदार, सेवापुरी

 

 

 

 

प्राची केसरवानी का बयान

 



Source link

Leave a Comment